
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- उत्तमनगर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो नकली बीएसईएस कर्मचारी बनकर लोगों के घरों में जाकर मीटर टैंपरिंग का मामला बता लोगों को डराकर जबरन वसूली करते थे। पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों से दो ईयर गोल्ड रिंग, 3 हजार रूपये नगद, दो बीएसईएस आई कार्ड व एक इकों कार पकड़ी है।
इस संबंध में डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा ने बताया कि 22 सितंबर को उत्तमनगर थाने में एक शिकायत दर्ज हुई थी जिसमें शिकायतकर्ता सोनू पुत्र गुलजार ने बताया कि चार लोग उसके घर पर आये थे और उनकी बिजली का मीटर चैक कर बोले की उनके मीटर में टैंपरिंग हुई है। इसके लिए उन्हे लंबी जेल भी हो सकती है। इसके बाद वो लेनदेन पर उतर आये। और उनमें से एक ने इस मामले को रफादफा करने के लिए 7 लाख रूपये की मांग की। लेकिन परिवार ने इतने पैसे देने में असमर्थता जाहिए की तो वो 3 लाख पर आ गये लेकिन जब वह भी नही बने तो वो बोले की तुम क्या दे सकते हो तो शिकायतकर्ता ने 30 से 40 हजार रूपये देने की बात कही। इसपर एक ने कहा कि वह अपनी मां के सारे गहने दे दे। लेकिन पीड़ित जब उनसे मामला रफादफा करने के लिए बाहर आया तो उन्होने दोनो रिंग उससे छीन लिये और उसे ईको कार डीएल 2 सीएवाई 1673 में जबरदस्ती डालकर एसबीआई के एटीएम पर ले गये और वहां से 25 हजार रूपये निकाल लिये। इसके बाद उन्होने उसकी जेब से 6000 रूपये जबरदस्ती निकाल लिये और जाते-जाते 8 हजार रूपये राहुल अत्री के नाम पर ट्रांसफर कर लिये। इसके बाद सभी वहां से फरार हो गये। इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसीपी डाबड़ी अनिल डुरेजा व एसएचओ उत्तमनगर के के मिश्रा ने एसआई बारून, पीएसआई मनीष, हवलदार गोपाल, सिपाही अजय और यशवंत को आरोपियों को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी और एसआई लीलाराम को उनके साथ सहयोग के लिए जोड़ा। और अपने मार्गदर्शन में काम करने को कहा। टीम ने काम करते हुए सबसे पहले ईको कार के चालक को पकड़ा लेकिन कोई परिणाम सामने नही आया। लेकिन जब पुलिस ने पूछताछ की तो चालक ने बताया कि विनय उर्फ जीतू नामक युवक उसकी कार को किराये पर लेता था। पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद विनय को पकड़ लिया और उससे जानकारी जुटा कर दूसरे तीनों आरोपियों को भी पकड़ लियाफ पुलिस ने चारो आरोपियो ललित पुत्र सुरेश कुमार निवासी जेजे कालोनी उत्तमनगर नजदीक पंखा रोड़, ललित पुत्र देवी सिंह निवासी सुभाष पार्क , बिंदापुर, विनय कुमार उर्फ जीतू पुत्र लेट रमेश चंद निवासी भगवती विहार बिंदापुर और राहुल अत्री पुत्र धर्मपाल निवासी गांव बापड़ौला, नजदीक शिव मंदिर दिल्ली के रूप में की है। पुलिस ने आरोपियों से दो कान के रिंग, 3000 रूपय, बीएसईएस के दो आई कार्ड व एक ईको कार बरामद कर ली है। पुलिस मामले में अभी भी जांच कर रही है ताकि और मामलो का भी खुलासा हो सके।
More Stories
संयुक्त राष्ट्र पहुंचा राहुल गांधी की सजा का मामला
राहुल की सदस्यता रद्द करने पर कांग्रेस भड़की, कहा-’यह अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला
राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म, सचिवालय ने जारी की अधिसूचना
“लोकतंत्र खतरे में…“, का बैनर लेकर विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने राहुल गांधी के समर्थन में निकाला मार्च
खुद को देश से बड़ा समझते हैं राहुल गांधी- अनुराग ठाकुर
कोविड महामारी के दौरान रिहा कैदियों के खिलाफ सख्त हुई एससी, 15 दिनों में आत्मसमर्पण करने को कहा