नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नार्थ पुलिस जिले में अपने टारगेट को बेहोशी की दवा सुंघाकर लूटने वाले दो संदिग्ध चोरों को सराय रोहिल्ला पुलिस ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों से एक चोरी की टाटा ऐस टेंपो, एक मोबाईल फोन, 4 कार्टन जूते और वारदात में शामिल एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
इस संबंध में डीसीपी एंटो अलफोंस ने बताया कि प्रधान नगर बुरारी के रहने वाले देवेन्द्र ने एक शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह अपने टाटा ऐस टेंपों में जुते लेकर इंद्रलोक से सबोली की तरफ जा रहा था तो टपकना पुल के पास गाड़ी रोककर वह पेशाब करने चला गया लेकिन जब वापिस आया तो देखा की एक व्यक्ति उसके टेंपों को लेकर जा रहा है। जबकि दूसरा व्यक्ति पीले रंग की मोटरसाइकिल पर उसके साथ जा रहा है। उसने शोर भी मचाया और टेंपों का पीछा भी किया लेकिन चोर उसके टेंपो को लेकर भाग गये। जिसमें उसका फोन भी टेंपों में ही था। इस संबंध मंे एसएचओ लोकेन्द्र सिंह ने संज्ञान लेते हुए एसआई पुष्पेन्द्र पीपी इंद्रलोक, एएसआई अशोक, हवलदार सुरेन्द्र और सिपाही मनरूप की एक टीम बनाई और उन्हे आरोपी को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी। टीम ने शिकायतकर्ता के अनुसार क्षेत्र के सीसीटीवी व खबरियों से पूछताछ की उनकी इस जांच ने जल्द ही परिणाम दिया और दोनो आरोपी सरकारी स्कूल आनन्द नगर इंद्रलोक में पकड़े गये जब वह किसी वारदात के लिए उसी मोटरसाइकिल पर जा रहे थे। पुलिस ने दोनो आरोपी मनीष पुत्र शिव राम निवासी शेरपुर गांव खजूरी खास दिल्ली व गगनदीप पुत्र बिजेन्द्र सिंह निवासी वेस्ट कमल विहार, करावल नगर दिल्ली को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी मनीष पर पहले से ही दो लूट व चोरी के मामले दर्ज है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि और मामलों को भी सुलझाया जा सके।
More Stories
दिल्ली देहात का नरेला इलाका बनेगा एजुकेशन हब, सरकार ने 7 नए विश्वविद्यालयों को की जमीन आवंटित
आरजेएस पीबीएच का “सकारात्मक भारत उदय” आंदोलन: प्रवासी भारतीयों के साथ 2025 की शुरुआत
दिल्ली में 6 लेन फ्लाईओवर का शुभारंभ, आम आदमी पार्टी की सरकार की नई पहल
दिल्ली की दुर्दशा पर कांग्रेस ने किया श्वेत पत्र जारी
भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट में विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच भिड़ंत, आईसीसी ले सकती है एक्शन
दिल्ली चुनाव: प्रवेश वर्मा पर कैश बांटने के आरोप, आम आदमी पार्टी ने किया हमला