नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- जिला द्वारका हाईवे पैट्रोल पुलिस टीम ने गश्त के दौरान दो अलग-अलग मामलों में एक बदमाश व दो लुटेरे पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने बदमाश से एक चोरी की मोटरसाइकिल व नकली नंबर प्लेट तथा लुटेरों से लूट के दो हजार रूपये कैश, एक ओपो का मोबाइल फोन तथा एक वारदात में काम आने वाला ब्लेड बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियांे से पूछताछ जारी है।
इस संबंध में द्वारका डीसीपी एंटो अलफोंस ने बताया कि आरोपी 7 और 8 टीम के सिपाही सुरेन्द्र, सोमबीर, बिजेन्द्र व सुरेन्द्र जब गश्त कर रहे थे तो ढांसा रोड़ पर स्थित श्रीराम पब्लिक स्कूल के पास एक संदिग्ध अवस्था में बाइक सवार को देखा तो उसे रूकने का इशारा किया लेकिन वह रूकने की बजाये बाईक को भगा ले गया जिसका टीम ने डेढ़ किलोमीटर तक पीछा कर उसे दबौच लिया। पूछताछ के दौरान वह सही जवाब नही दे पाया तो पुलिस ने उसकी जांच आरंभ की जिसमे बाईक की नंबर प्लेट नकली निकली। टीम ने उसे पकड़कर थाना पुलिस को सौंप दिया है। आरोपी की पहचान मोहित झा पुत्र मोहन झा निवासी मोहनगार्डन उत्तमनगर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर पहले से स्नेचिंग के 18 मामले दर्ज हैं। आज भी आरोपी वारदात के चक्कर में ही घूम रहा था।
दूसरे मामले में टीम 11 के सिपाही संजीव व प्रीतम ने नांगलोई रोड़ नर्सरी निर्माण विहार से लूटे गये व्यक्ति की काॅल पर कार्यवाही करते हुए कुछ ही घंटों में एक नाबालिग को बापड़ौला से पकड़ा और बाद में करण पुत्र संतोष निवासी अजय पार्क नजफगढ़ को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों से लूट के दो हजार रूपये, एक मोबाइल फोन व एक ब्लेड बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।
More Stories
कंपकपी क्यों होती है? ठंड में शरीर का यह स्वाभाविक प्रतिक्रिया समझें
मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद वाले बयान से सहमत नहीं आरएसएस..!
AAP और कांग्रेस के बीच बढ़ी तकरार, दिल्ली चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप तेज
दिल्ली देहात का नरेला इलाका बनेगा एजुकेशन हब, सरकार ने 7 नए विश्वविद्यालयों को की जमीन आवंटित
आरजेएस पीबीएच का “सकारात्मक भारत उदय” आंदोलन: प्रवासी भारतीयों के साथ 2025 की शुरुआत
दिल्ली में 6 लेन फ्लाईओवर का शुभारंभ, आम आदमी पार्टी की सरकार की नई पहल