नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- द्वारका जिला पुलिस के स्नेचिंग दस्ते ने अपनी पत्नी की हत्या करने के मामले में पैरोल जंप करने वाले और शाहबाद मोहम्मदपुर में शक्ति सोलंकी से रंगदारी के रूप में पैसे मांगने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से एक लोडिड पिस्टल व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
इस संबंध में डीसीपी द्वारका एंटो अलफोंस ने बताया कि आरोपी अश्वनी उर्फ आशु पुत्र बिजेन्द सिंह निवासी शाहबाद मोहम्मदपुर दिल्ली को जिले की एंटी स्नेचिंग टीम ने पकड़ा है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 13 जून को वह कोर्ट से एक सप्ताह की पैरोल पर आया था लेकिन फिर वह वापस नही गया और यहां से मध्यप्रदेश के एक गांव सकेरा चला गया लेकिन जब उसे पैसे की जरूरत पड़ी तो वापस आ गया और गांव में अपने पड़ौसी शक्ति सोलंकी से उसने धमकी देकर पैसे की मांग की जिसकी शिकायत शक्ति सोलंकी ने पुलिस को कर दी। पुलिस ने आरोपी की तलाश आरंभ की। एसीपी राजेन्द्र सिंह ने एसआई विवेक मंदोला, एएसआई महेश त्यागी व रंधावा तथा सिपाही सज्जन, रवि व सुनील को आरोपी को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी। इस पर एसआई मंदोला को एक सूचना मिली जिसमें आरोपी शाहबाद के रेलवा फाटक पर शाम को आने वाला है जिसके तहत पुलिस ने अपना जाल बिछाया और आरोपी को दबौच लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी अपनी पत्नी की हत्या में जेल में बंद था लेकिन 13 मई को उसे एक सप्ताह की छुट्टी मिली थी लेकिन इसके बाद वह वापस नही गया और फरार हो गया लेकिन फिर जब उसने अपने पड़ौसी से पैसे मांगे तो पुलिस उसकी तलाश में जुट गई और उसे पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
More Stories
देशभर में मौसम का मिजाज बदला, दक्षिण भारत में भारी बारिश और उत्तर भारत में शीतलहर का अलर्ट
शंभू बॉर्डर पर डटे प्रदर्शनकारी किसानों ने एक बार फिर दिल्ली कूच का ऐलान किया
देशहित में सकारात्मक कार्य करने वाले सभी देशभक्त हैं- आरजेएस पीबीएच वेबिनार
दिल्ली में ठंड बढ़ी, शीतलहर और कोहरे के साथ सर्दी की शुरुआत, AQI में भी सुधार
“बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप ने मुंबई, जयपुर और गुड़गांव में मचाई धूम, धावकों ने जीते कई पुरस्कार”
विश्व कल्याण के लिए इस्कॉन द्वारका में गीता जयंती यज्ञ महोत्सव