नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/जिला दक्षिण-पश्चिम/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नेहरू युवा केंद्र जिला दक्षिण-पश्चिम की जिला कमेटी की बैठक का आयोजन मंगलवार को डीएम कार्यालय कापसहेड़ा के मीटिंग हाल में किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम अरूण कुमार ने की। बैठक में जिला कमेटी के नये सदस्यों से सभी की पहचान कराई गई। इस मौके पर एनवाईके जिला समन्वयक एस पी सिंह ने कमेटी के सामने केंद्र की गतिविधियों व सालाना योजनाओं की जानकरी रख्ी। वहीं नव नियुक्त कमेटी सदस्यों ने श्री सिंह की रिपोर्ट पर अपने सुझाव भी दिये। हालांकि कमेटी के अध्यक्ष जिलाधिकारी नवीन अग्रवाल है लेकिन उन्होने आज की बैठक के लिए उपाध्यक्ष अरूण कुमार को मीटिंग की कमान संभालने का आदेश दिया।
यहां बता दें कि नेहरू युवा केंद्र खेल एवं सांस्कुतिक मंत्रालय भारत सरकार की एक इकाई है। जिसके कार्यालय लगभग देश के सभी जिलों में खुले है। एनवाईके विशेष रूप से युवक-युवतियों को एक ऐसा प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है जिसमें युवा वर्ग अपने विचारों का सामाजिक तानाबाना बुनता है। एनवाईकें युवाओं को सामाजिक कुरीतियों से लड़ने के लिए मानसिक रूप से तैयार करता है। उनमें सामाजिक चेतना व सांस्कृतिक विचारों का आदान-प्रदान करने की जिज्ञासा भी देता है। आज के नये युग में एक एनवाईवी की जिम्मेदारियां भी बढ़ गई है। जिसके तहत एनवाईकें के वालंटियर अब सरकार के साथ आपादाओं में भी अपनी भूमिका निभाने लगे हैं।
मंगलवार को हुई बैठक में कई विषयों को लेकर कमेटी के सदस्य काफी उत्सुक दिखाई दिये जिसमें बिरेन्द्र कुमार सोनी की छत पर सब्जी उगाने की योजना व मशरूम योजना में सभी ने दिलचस्पी दिखाई। वहीं कमेटी सदस्यों द्वारा एनसीसी, एनएसएस, सिविल डिफेंस व एनवाईके वालंटियर को मिलाकर जिले के सभी ब्लाॅक मंडलों मंे 100-100 युवाओं की एक टीम बनाने की योजना पर सहमति जताई गई। बच्चों के लिए सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियांे के साथ-साथ जिला स्तर खेलों के आयोजन को भी हरी झंडी दिखाई गई। हालांकि कुछ सदस्यों ने कोविड काल में अहतियात व सुरक्षा के सवाल को भी उठाया। इस बैठक में एनवाईके के उप निदेशक अजीम अंसारी, डीडीएमए के इंचार्ज विनोद शर्मा, एसबीआई बैंक के अधिकारी आर के पंत, भारती काॅलेज की प्राचार्या, जिला सोशल वेलफेयर अधिकारी सरोज रावत, एनएसएस के देशराज, एनसीसी के कर्नल गुरूप्रीत सिंह समेत अनेकों मंडलों व विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक अंत में एसडीएम अरूण कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।
More Stories
द्वारका विधानसभा में भाजपा को लगा तगड़ा झटका
“बीआरजी जो जीता वही सिकंदर“ का 21 दिन का रनिंग उत्सव शुरू
मक्रर संक्रांति पर पूर्वांचल के लोगों से मिले राहुल गांधी
दिल्ली चुनावों में बांटी जा रही सोने की चेन- केजरीवाल
‘आपने मुझे गालियां दीं लेकिन मेरी लड़ाई देश बचाने की है- केजरीवाल
दिल्ली में आचार संहिता का उल्लंघन; एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पर एफआईआर हुई दर्ज