नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नजफगढ़ में करीब एक पखवाड़े के अंतराल में ही पांच बड़ी वारदाते हो जाने पर आखिर पुलिस प्रशासन जाग गया है। कल दो ज्वैलर्स शो-रूमों पर गोली चलने के मामले में द्वारका डीसीपी ने कड़ा कदम उठाते हुए पूरी नजफगढ़ फिरनी व बाजार मे सुरक्षा चैकियों बनवा दी है ताकि कोई भी अपराधी अपराध करने के बाद बचकर न भाग पाये।
इस संबंध द्वारका डीसीपी ने मंगलवार को हुई वारदात पर कड़ा संज्ञान लेते हुए एसीपी नजफगढ़ विजय सिंह और एसएचओं सुनील कुमार मित्तल से स्थिति पर विचार किया। और व्यापारियों की सुरक्षा चिंता को ध्यान में रखते हुए नजफगढ़ फिरनी के छावला स्टैंड, झाड़ौदा स्टैंड, दिल्ली गेट, गउशाला चैक, ढांसा स्टैंड व नांगलोई स्टैड पर सुरक्षा चैकी बनवा दी है जिनमें 24 घंटे पुलिस के जवान हथियारों के साथ तैनात रहेंगे। साथ ही बाजार में भी दो चैकिया बनाई गई है ताकि व्यापारियों को सुरक्षित माहौल दिया जा सके। उन्होने बताया कि सभी चैकियां एक-दूसरे से दूर संचार माध्यम से जुड़ी रहेगीं। कोई भी वारदात होने पर एकसाथ सभी चैकियों को सूचना के साथ सतर्क कर दिया जायेगा ताकि कोई भी अपराधी बचकर न भागने पाये। पुलिस के इस इंतजाम पर व्यापारियों ने राहत की सांस ली है। व्यापारी वर्ग का मानना है कि पुलिस क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल बनाया है। इसलिए वह भी पुलिस के साथ पूरा सहयोग करेंगे।
यहां बता दें कि पिछले 15 दिन में नजफगढ़ मंे लूट व गोली चलने की पांच बड़ी वारदात हो चुकी है। लेकिन सिर्फ लूट के अपराधी पुलिस अभी तक पकड़ पाई है और गोली चलाने वाले अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर बने हुए है। पुलिस 8 जून को शुभ शुगन ज्वैलरी शोरूम पर गोली चलाने वालों की तलाश में जुटी ही थी कि मंगलवार को पीसी ज्वेलर्स व गहना ज्वैलर्स पर अपराधियों ने फिर से गोली चलाकर एक तरह से पुलिस को खुला चेलेंज दे दिया है। जिससे लोगों में भी काफी दहशत का माहौल बना गया था। जिसे देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा चैकियां बनाने का फैसला लिया और तुरंत उसे लागू कर दिया। अब देखना यह है कि पुलिस की यह योजना कितनी कारगर हो पाती है। या फिर से अपराधी पुलिस को चेलेंज कर वारदात करेंगे। यह भी सोचनिय बना हुआ है।

About Post Author