
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/जिला दक्षिण-पश्चिम/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नजफगढ़ स्थित जिला दक्षिण-पश्चिम लोगों को राष्ट्रीय जल मिशन कि तहत जल संचयन पर न केवल जागरूक कर रहा है बल्कि लोगों को जल संचयन की शपथ भी दिला रहा है। ऐसा ही एक कार्यक्रम सोमवार को एनवाईके कार्यालय नजफगढ़ में आयोजित किया गया जिसमें नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक एस पी सिंह ने लोगों को जल संचय की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि पानी आने वाले समय की सबसे अनमोल धरोहरों में से एक होगी। हमे पानी को व्यर्थ में बर्बाद नही करना चाहिए। उन्होने कहा कि हम सोने चांदी व वाहनों के बगैर तो रह सकते है लेकिन पानी के बिना नही रह सकते। पृथ्वी पर पानी तेजी से कम हो रहा है और पानी है तो जीवन है वर्ना हम जीवित नही रह पायेंगे। उन्होने कहा कि हम सबको मिलकर पानी को बचाना ही नही है बल्कि उसका संचयन भी करना है। जल संचयन के माध्यम से ही हम भूजल स्तर को उठा पायेगे। इस अवसर पर जर्नलिस्ट व एनवाईके सलाहकार समिति के सदस्य शिव कुमार यादव, दिल्ली देहात दलित जनकल्याण मंच के महासचिव अशोक अहलाव, खड़खड़ी से विनोद कुमार, शबनम, चंचल, माता मूर्तिदेवी महिला मंडल अध्यक्षा भावना शर्मा, सुरेन्द्र बोकन व ग्राम उदय सेवा भारती के अध्यक्ष राजेश कौशिक ने शपथ ग्रहण की।
श्री सिंह के साथ सभी ने जल शपथ लेते हुए कहा कि मैं पानी बचाने और उसके विवेकपूर्ण उपयोग की शपथ लेता हंू। मैं यह भी शपथ लेता हूं कि मैं जल का समुचित उपयोग कंरूगा तथा पानी की हर एक बुंद का संचयन कंरूगा और कैच द रन अभियान को बढ़ावा देने में पूरा सहयोग कंरूगा। मैं पानी को एक अनमोल संपदा मानूंगा और ऐसा मानते हुए ही इसका उपयोग करूंगा। मैं शपथ लेता हूं कि मैं अपने परिवारजनों मित्रों और पड़ोसियों को भी इसके विवेकपूर्ण उपयोग और उसे व्यर्थ नहीं करने के लिए प्रेरित करूंगा। यह ग्रह हमारा है और हम ही इसे बचा सकते हैं और अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।
More Stories
छावा एल्बम लॉन्च में ए.आर. रहमान ने जोश से भरपूर लाइव प्रस्तुति देकर दर्शकों को चौंकाया।
’जादू तेरी नज़र – डायन का मौसम’ की रहस्यमयी कहानी से उठा पर्दा, स्टार प्लस ने किया भव्य लॉन्च
तू है तो मुझे क्या चाहिए!प्यार को प्यार ही रहने दो कोई नाम ना दो
अमेज़ॅन एम.जी.एम स्टूडियोज़,एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी ने सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव का थिएट्रिकल ट्रेलर जारी,फिल्म 28 फरवरी को सिनेमाघरों में।
महाशिवरात्रि से कितना अलग है शिवरात्रि का त्योहार , जानें इस महापर्व का महत्व
टैरिफ और डिपोर्टेशन के मुद्दे पर ट्रंप को कैसे मनाएंगे PM मोदी? जानें क्या कहता है इतिहास