नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- किसान आंदोलन के 35वें दिन बुधवार को यूपी गेट पर तीसरी बार भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी नरेश टिकैत के नेतृत्व में महापंचायत होगी। इसमें दस खाप चैधरियों के भी फिर से शामिल होने की संभावना है। महापंचायत में उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और अन्य जगहों के हजारों किसान शामिल होंगे। भाकियू के इस एलान से साफ है कि यदि दिल्ली में सरकार के साथ वार्ता में कोई निष्कर्ष नहीं निकलता है तो महापंचायत में नरेश टिकैत और अन्य चैधरी कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। उधर, आंदोलन स्थल पर 11 नए किसानों की भूख हड़ताल सुबह आठ बजे से शुरू हो गई।
यूपी गेट पर पिछले 34 दिनों से किसान कृषि कानूनों को रद्द करने और एमएसपी पर गारंटी व स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने की मांग को लेकर डटे हुए हैं। यूपी गेट पर किसानों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। तीन दिसंबर को भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी नरेश टिकैत के नेतृत्व में महापंचायत ने सरकार को जल्द निर्णय लेने की चेतावनी दी थी। इसके बाद 17 दिसंबर को लाठियान खाप के चै. वीरेंद्र सिंह ने देरी करने पर सभी खापों की तरफ से सरकार को चेताया था। अब 30 दिसंबर को फिर से महापंचायत में चैधरी नरेश टिकैत शिरकत कर सरकार के खिलाफ हुंकार भरेंगे।
भाकियू के मीडिया कोऑर्डिनेटर धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि महापंचायत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा दूर-दराज के किसान आएंगे। इसी बीच दिल्ली में सरकार से तीनों कानूनों को वापस लेने और एमएसपी पर गारंटी देने के मुद्दे पर वार्ता होगी। यदि सरकार से सातवें दौर की वार्ता में भी कोई निष्कर्ष नहीं निकलता है तो फिर महापंचायत कोई निर्णय ले सकती है। उन्होंने संभावना जताई कि इस महापंचायत में खाप चैधरी भी शिरकत कर सकते हैं। यूपी गेट पर आंदोलन स्थल पर महापंचायत की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मंगलवार को भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी सुबह के समय किसानों से महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। महापंचायत की किस तरह रणनीति होगी, इसको भी भाकियू के पदाधिकारियों ने तैयार कर लिया है।
आठ बजे 11 किसान बैठे भूख हड़ताल पर
सोमवार को 11 नए किसानों की भूख हड़ताल शुरू हो गई। इनमें अर्जुन सिंह गिल बिलासपुर, सुखवंत सिंह बिंदुखेड़ा, प्यारा सिंह बिंदुखेड़ा, सर्वजीत सिंह पूरनपुर, सतनाम सिंह बाजपुर उत्तराखंड, कर्मजीत सिंह खटीमा, गुरचरन सिंह अर्जुनपुर रुद्रपुर, सुखदेव सिंह हरिद्वार, जसजीत सिंह बिलासपुर, होशियार सिंह बिजनौर और जसपाल सिंह बिलासपुर शामिल हैं। जिला प्रशासन की तरफ से इन सभी की ब्लड प्रेशर और पल्स रेट की जांच की गई। राकेश टिकैत ने इन सभी का उत्साहवर्धन किया।
More Stories
मोकामा में वर्चस्व की लड़ाई, बाहुबली नेता अनंत सिंह को सोनू सिंह की सीधी चुनौती
यूपी के इस जिले में 230 बीघा जमीन घोषित होगी शत्रु संपत्ति, पाकिस्तान से है कनेक्शन
कैबिनेट की बैठक में CM नायब सैनी का बड़ा ऐलान, राज्य के इन कर्मचारियों को मिलेगी पेंशन
सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने वाले का नाम शरीफुल इस्लाम, बांग्लादेशी होने के मिले प्रमाण
एआई पर ट्रंप सरकार का बड़ा एलान; 500 अरब डॉलर का होगा निवेश
चीन के साथ गतिरोध बरकरार… आर्मी चीफ के बयान पर अब विदेश मंत्रालय ने जताई सहमति