नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/पश्चिमी जिला/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- पश्चिमी जिला की स्पेशल सेल ने शुक्रवार देर रात बक्करवाला इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद नीरज बवानिया व नवीन बाली गैंग के शूटर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कमल गहलोत (21) के रूप में हुई है। मुठभेड़ के समय आरोपी ने पुलिस टीम पर तीन राउंड गोलियां चलाई थीं। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में टांग में गोली लगने से कमल जख्मी हो गया। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कमल के पास से एक पिस्टल, रिवाल्वर और छह कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी प्रोपर्टी डीलर की हत्या का आरोपी था और फरार चल रहा था।
इस संबंध में स्पेशल सेल के पुलिस उपायुक्त संजीव कुमार यादव ने बताया कि शुक्रवार रात को उनकी टीम को सूचना मिली कि नीरज बवानिया व नीरज बाली गैंग का शूटर कमल गहलोत मुंडका औद्योगिक क्षेत्र मेट्रो स्टेशन से होता हुआ मोहन गार्डन आने वाला है। पुलिस की टीम ने फौरन मेट्रो स्टेशन के नजदीक हाईवे अपार्टमेंट बक्करवाला में जाल बिछा दिया। इस बीच रात करीब 2.00 बजे आरोपी सफेद रंग की सेट्रो कार से वहां पहुंचा। पुलिस ने आरोपी को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने पुलिस टीम पर गोलियां चला दी। एक गोली हलदार लोकेंद्र सिंह की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई कर दो राउंड गोली चलाई। टांग में एक गोली लगने से कमल जख्मी हो गया। उसे काबू कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास और पुलिस टीम पर हमला करने का मामला दर्ज किया गया। पूछताछ के दौरान कमल ने बताया कि वह परिवार के साथ नवादा, उत्तम नगर में रहता है। इसके पिता पवन गहलोत इलाके में प्रॉपर्टी डीलर हैं। वहीं इसके चाचा प्रवीन गहलोत मंजीत महल व प्रदीप सोलंकी गैंग के सदस्य थे। चाचा विवादित प्रॉपर्टी का सौदा करते थे। पुलिस ने जब मंजीत व प्रदीप सोलंकी को गिरफ्तार किया तो प्रॉपर्टी के शेयर को लेकर प्रवीन का मंजीत व प्रदीप से विवाद हो गया।
बता दें कि 19 मई 2019 को प्रदीप के कहने पर विकास दलाल नामक बदमाश ने प्रवीन की गोली मारकर हत्या कर दी। बाद में मुठभेड़ में विकास दलाल भी मारा गया। चूंकि कमल को चाचा से गहरा आघात लगाव था, इसलिए वह उसका बदला लेना चाहता था। उसे पता चला कि चाचा की हत्या की साजिश विकास मेहता नामक प्रॉपर्टी डीलर ने रची। इसी लिए उसने 22 अक्तूबर 2020 को विकास मेहता की हत्या की। पुलिस ने हत्या के षडयंत्र में कमल के पिता पवन को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कमल को भी गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान पता चला कि है कि आरोपी ने अपने चाचा प्रवीन गहलोत उर्फ गोलू की हत्या का बदला लेने के लिए मोहन गार्डन इलाके में 22 अक्तूबर 2020 को विकास मेहता नामक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी थी। आरोपी ने विकास को बेहद नजदीक से सिर में तीन गोली मारी थी। बाद में उसका फोटो खींचकर फरार हो गया था। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी।
-प्राॅपर्टी डीलर की हत्या का था आरोपी, मुठभेड़ में पुलिस की गोली से हुआ घायल
-आरोपी से एक पिस्टल, रिवाल्वर और छह कारतूस बरामद
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी