NCR में मुकेश अंबानी लेकर आ रहे हैं लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट..पढ़िए डिटेल

स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

शिव कुमार यादव

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

संपादक

भावना शर्मा

पत्रकार एवं समाजसेवी

प्रबन्धक

Birendra Kumar

बिरेन्द्र कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

Categories

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
December 24, 2024

हर ख़बर पर हमारी पकड़

NCR में मुकेश अंबानी लेकर आ रहे हैं लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट..पढ़िए डिटेल

मानसी शर्मा / – रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) दिल्ली-एनसीआर में वर्ल्ड क्लास स्मार्ट सिटी बनाएंगे। बता दें कि इसे मॉडल  इकनोमिक टाउनशिप लिमिटेड या मेट सिटी का नाम दिया गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा है कि उसके पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई मॉडल इकोनामिक टाउनशिप लिमिटेड गुरुग्राम के पास एक विश्व स्तरीय स्मार्ट सिटी डेवलप कर रही है। देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) दिल्ली से सटे गुरुग्राम के पास एक वर्ल्ड क्लास स्मार्ट सिटी का निर्माण कर रहे हैं। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस की ओर से इस स्मार्ट सिटी को बसाया जा रहा है।

विश्व स्तरीय स्मार्ट सिटी डेवलप होगी
इसे मॉडल इकनोमिक टाउनशिप लिमिटेड या मेट सिटी का नाम दिया गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने बताया है कि उसके पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई मॉडल इकोनामिक टाउनशिप लिमिटेड गुरुग्राम के पास एक विश्व स्तरीय स्मार्ट सिटी डेवलप कर रही है। कंपनी के अनुसार स्मार्ट सिटी एक एकीकृत औद्योगिक शहर होगा।

7 देशों की मल्टीनेशनल कंपनियां शामिल
इसमें जापान की 4 दिग्गज कंपनियां शामिल होंगी। रिलायंस का मॉडल इकोनॉमिक टाऊनशिप (MET) उत्‍तर भारत में सबसे तेजी से उभरता शहर है। यह सबसे तेजी से बढ़ती इंटीग्रेटेड सिटी भी बन चुकी है। वित्त वर्ष 2022-23 की बात करें तो यहां मल्‍टीपल ब्रांड की करीब 450 ज्‍यादा कंपनियों का जमावड़ा लग चुका है। यहां आने वाली कंपनियों में 7 देशों की मल्टीनेशनल कंपनियां शामिल हैं। रिलायंस की मेट (MET) सिटी को सालभर में 2 अवार्ड भी मिल चुके हैं।

8000 एकड़ पर बसाया जा रहा शहर
रिलायंस की 100 प्रतिशत सब्सिडियरी वाली इस कंपनी ने हरियाणा के झज्‍जर जिले में 8 हजार एकड़ जमीन पर वर्ल्‍ड क्‍लास ग्रीनफील्ड स्‍मार्ट सिटी (Greenfield Smart City) बनाने का प्रोजेक्ट शुरू किया है। यहां पहले फेज में 19 सौ एकड़ जमीन पर सिटी बनाने का लाइसेंस मिला है। कंपनी यहां अब तक 88 सौ करोड़ का निवेश लैंड इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर पर कर चुकी है। इसमें 5 इंडस्ट्रियल सेक्‍टर है, जबकि 2 प्रोजेक्ट एससीओ के हैं। अभी तक यहां 25 हजार से ज्यादा रोजगार मिलेगें हैं।

अन्य शहरों से मे मिलेगी मजबूत कनेक्टिविटी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस के इस नए शहर की सबसे खास बात इसकी कनेक्टिविटी है। दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और क्षेत्र के अन्य शहरों से इसकी मजबूत कनेक्टिविटी है। यह शहर रणनीतिक रूप से कुंडली मानेसर पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे के साथ और नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास स्थित है। इसका दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर (DMIC) के डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) के साथ रेल संपर्क होगा।

About Post Author

Subscribe to get news in your inbox