राष्ट्रीय खेल उत्थान परिषद ने अमित गुरू को सौंपी अहम जिम्मेदारी, बनाया उत्तरप्रदेश का अध्यक्ष

स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

शिव कुमार यादव

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

संपादक

भावना शर्मा

पत्रकार एवं समाजसेवी

प्रबन्धक

Birendra Kumar

बिरेन्द्र कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

Categories

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
December 27, 2024

हर ख़बर पर हमारी पकड़

राष्ट्रीय खेल उत्थान परिषद ने अमित गुरू को सौंपी अहम जिम्मेदारी, बनाया उत्तरप्रदेश का अध्यक्ष

नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/लखनऊ/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- राष्ट्रीय खेल उत्थान परिषद ने अमित गुरु को उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष बनाया है। परिषद ने उन्हे राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य मनोनीत करते हुए श्री गुरु को प्रदेश की तमाम महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी दी है।
परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ पवन कुमार पचैरी ने पत्र भेजकर इस आशय से अवगत कराया है। श्री पचैरी ने उम्मीद जताई है कि अमित गुरु के नेतृत्व में खेल उत्थान परिषद उत्तर प्रदेश में खिलाड़ियों और खेल विधा के विकास और तरक्की का नया आयाम स्थापित करेगा! बताते चले कि श्री गुरु महराजगंज जनपद के जिला एथलेटिक्स संघ में बतौर महासचिव एक दशक से भी अधिक समय से जिम्मेदारी का निर्वहन भी करते आ रहें हैं। प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को शिरकत कराने में उनका योगदान भी अनवरत जारी है।
प्रदेश अध्यक्ष बनने पर अपनी प्रतिक्रिया में श्री गुरु ने कहा कि बचपन से खेल मेरे जीवन का हिस्सा रहा है। बतौर खिलाड़ी व ऑफिसियल, राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर मैंने कई बार भाग लिया और अब खिलाड़ियों की पौध को आगे बढाने में प्रयत्नशील रहता हूँ। उन्होंने अपने मनोयन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ पवन कुमार पचैरी सहित पूरी कार्यकारिणी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपने जिम्मेदारियों के बखूबी निर्वहन के लिए आश्वस्त किया है। प्रदेश अध्यक्ष बनने पर प्रो. डॉ सुनील तिवारी, डॉ डीसी लाल, डॉ राहुल शर्मा, डॉ रामेंद्र तिवारी, संजीव पांडेय,डॉ संजय चैहान,डॉ अनिल सूर्यवंशी, समीम खान,लारेंज एड्स,वाजिद अली, धर्मेंद्र सिंह गुर्जर, डॉ आदर्श तिवारी,डॉ अरविंद बहादुर सिंह,डॉ जय सिंह, इरशाद खान, डॉ आदित्य प्रताप सिंह, डॉ सत्येंद्र पुरी, वीरेंद्र शुक्ला,डॉ शिल्पा शर्मा, राघवेश पति त्रिपाठी, सुनील कुमार मिश्रा, डॉ संजीव मिश्रा, डॉ रामजी मिश्रा, अजय राय, अजय कुमार,हेमन्त चैहान,उपेंद्र पांडेय, हरि सिंह, डॉ अतुल तिवारी,डॉ मनीष गुप्ता आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

About Post Author

Subscribe to get news in your inbox