
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नजफगढ़ में कोरोना महामारी के संकट के चलते हुए लाॅक डाउन में पिछले 25 दिन से सती भाई सांई दास दल लगातार गरीबों व जरूरतमंदों को पका भोजन व भोजन की सामग्री देकर सेवा करती आ रही है। इस वितरण कार्यक्रम में रोजाना संस्था करीब 1200 जरूरतमंदों की सेवा करती है।

रविवार को बहादुरगढ़ चैक पर नजफगढ़ विधायक व दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने भी दल के भोजन वितरण प्रोग्राम में भाग लेकर गरीबों की सेवा की और उन्हे भोजन सामग्री वितरित की। बता दें कि संस्था के काम से प्रभावित होकर शनिवार को नजफगढ़ एसीपी विजय सिंह ने भी उपस्थित होकर जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया था। इस मौके पर श्री गहलोत ने कहा कि सती भाई साई दास सेवा दल गरीबों की सेवा में भोजन वितरण का सराहनीय कार्य कर रहा है। आज हम सब को एक होकर गरीबों व जरूरतमंदो की सेवा करनी चाहिए ताकि इस संकट की घड़ी में कोई भूखा न रहे। उन्होने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें और घरों में ही रहें। उन्होने कहा कि किसी को भी किसी भी तरह की मदद की आवश्यकता हो तो वो दिल्ली सरकार द्वारा जारी हैल्पलाईन से मदद ले सकता है या फिर उन्हे सूचित कर सकता है। इस अवसर पर संस्था के सदस्य ने बताया कि यह कार्य मंहत सतीश दास व मंहत रामसुख दास की अध्यक्षता में किया जा रहा है। सेवा दल का एक ही उद्देश्य है कि इस संकट के समय में कोई भूखा न रहे। खासकर गरीब बच्चों व बुजुर्गों की सेवा उनका दल घर-घर जाकर कर रहा है। उन्होने कहा कि कोई भी संस्था में सेवा के लिए अपना सहयोग तन-मन-धन से कर सकता है। सभी के लिए सेवा दल के द्वार खुले हैं।
More Stories
संदीप दीक्षित ने लिया ’मां की हार का बदला’,
अगर आप-कांग्रेस मिलकर लड़ते तो अलग ही होते चुनावी समीकरण
नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल की हार, प्रवेश वर्मा जीते
दिल्ली में विकास और सुशासन की जीत-पीएम मोदी
जीत के बाद नीलम पहलवान का नजफगढ़ में हुआ भव्य स्वागत
दिल्ली में चल गया मोदी का जादू, आप-दा गई