नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कृषि कानूनों के खिलाफ एकबार फिर किसान एकजुट होने शुरू हो गये हैं। दिल्ली सीमा पर किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं तो किसान नेता महापंचायतें कर आमजन का भी समर्थन जुटाने का प्रयास कर रहे है। हालांकि अभी तक सरकार ने किसानों की बात नही मानी है जिसे देखते हुए किसानों ने विरोध का दायरा बढ़ाना शुरू कर दिया है। जिसके तहत किसानों ने सरकार को चैतरफा घेरने के लिए एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि किसान सरकार के डीजल के दामों मे बढ़ोतरी के खिलाफ दूध के दाम 50 रूपये से 100 रूपये कर इसका जवाब देगी। भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान मलकीत सिंह ने बताया कि दूध के साथ-साथ सब्जियों के भी दामों में बढ़ोतरी की जायेगी ताकि सरकार पर दबाव बनाया जा सके।
इससे पहले किसानों की तरफ से खड़ी फसल को बर्बाद करने का सिलसिला शुरू किया गया था। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सरकार को चेतावनी देते हुए फसल तक को जला देने की बात कही तो किसानों ने अपनी फसलों की जुताई करनी शुरू कर दी थी। अब किसान नेताओं को फसलों को नष्ट नहीं करने की अपील करनी पड़ रही है और फसल जलाने का मतलब फसल की देखरेख नहीं करने की बात कहकर समझाना पड़ रहा है। किसानों को बैठक में बताया जा रहा है कि उनको फसलों की जुताई नहीं करनी है, क्योंकि उससे सरकार की जगह किसानों का नुकसान होगा।
ढांसा बार्डर पर बैठे भारतीय किसान यूनियन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र डागर ने कहा कि राकेश टिकैत के फसलों को जलाने का गलत अर्थ निकाला जा रहा है। उन्होने फसल नष्ट करने के लिए नहीं कहा था। बल्कि उनका कहने का मतलब था कि सरकार मांग पूरी नहीं करती है तब भी किसान बार्डर पर डटें रहेगे और फसलों को नष्ठ करने की बजाये उनकी देखरेख दूसरे साथी करेंगे। वहीं कुंडली बार्डर पर महासचिव शमशेर दहिया ने कहा कि किसानों को खुद भी फसल नष्ट नहीं करनी है और अपने गांवों के किसानों को ऐसा नहीं करने की बात समझानी है। इसके साथ ही किसानों से बॉर्डर पर पहुंचकर आंदोलन मजबूत बनाए रखने का आह्वान करना है।
-किसान आंदोलन का दायरा बढ़ा रही किसान यूनियने, सरकार को चैतरफा घेरने की कोशिश
-किसान और सरकार के बीच पिस रहे आम आदमी, रास्ते बंद होने से झेल रहे परेशानी
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूंडरी में की बड़ी घोषणाएं, उपमंडल का दर्जा देने का किया वादा
आंबेडकर के नाम पर सियासी विवाद: भाजपा और कांग्रेस के बीच तीखी बयानबाजी