नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/ऋषिकेश/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/मनोजीत सिंह/- एम्स ऋषिकेश में एक और मेडिकल ट्रेनी के संक्रमित पाये जाने का मामला सामने आया है। जिसे देखते हुए एम्स में एहतियातन मुख्य एमरजेंसी 24 घंटे के लिए बंद कर दी गई है और उसे पूरी तरह से सेनेटाइज किया जा रहा है।
इस संबंध में एम्स के डीन प्रो यूबी मिश्रा ने बताया कि उक्त ट्रेनी 16 तारीख से एमरजेंसी में ड्यूटी कर रही थी। संभावना यह भी है पहले मीरा नाम की जो मरीज आयी थी हो सकता उसको क्रॉस किया हो। फिर भी जांच जारी है। इस मामले में कौन-कौन से लोगों के साथ कॉन्टैक्ट हो सकता है। कैसे संक्रमण हुआ यह कुछ समय बाद ही बताया जा सकता है। बाकी आगे रिपोर्ट देखने के बाद ही बताया जा सकता है। एहतियातन हमने जहां ट्रेनी रहती थी उस हॉस्टल को क्वारटाइन कर दिया है। बाकी जो वहां पर इंटर्न्स हैं उनकी टेस्टिंग कर रहे हैं। आज टेस्टिंग हो जाएगी और कल तक सभी की रिपोर्ट आ जाएगी। उसने जहाँ-जहाँ मूवमेंट किया है वहां सेनिटाइजेशन किया जायेगा। एमरजेंसी को भी सेनिटाइज किया जा रहा है। मेस भी सेनिटाइज किया जायेगा। अभी मुख्य एमरजेंसी को सेनिटाइज कर रहे हैं। पहले जो कोविड एमरजेंसी थी उसको फिर से स्टार्ट कर रहे हैं। जो अब मुख्य एमरजेंसी का काम करेगी और मुख्य एमरजेंसी 24 घंटे यह बंद रहेगी। इमेरजैंसी के लिए एम्स मरीज लेता रहेगा।
More Stories
असम में बीफ पर लगा बैन, होटल-रेस्तरां और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं परोसा जा सकेगा गोमांस
बाबा रामदेव ने खुद निकालकर पिया गधी का दूध, बोले क्लियोपेट्रा इससे नहाया करती थी- वीडियो वायरल
विकसित भारत क्विज चैलेंज में अपनी सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं युवा- लाल सिंह
मेरा युवा भारत नेहरू युवा केंद्र दक्षिण पश्चिम दिल्ली ने किया मेगा युवा उत्सव-2025 का आयोजन
नजफगढ़ पुलिस ने दो स्नैचरों को किया गिरफ्तार
द्वारका साउथ पुलिस ने ऑनलाइन चोरी के मोबाइल बेचने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, पांच आरोपी गिरफ्तार