
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/बाॅलिवुड/- सलमान और कटरीना फिर से एक साथ बड़े परदे पर उतरने की तैयारी शुरू कर चुके हैं। सूत्रों से पता चला है कि ये जोड़ी अपनी अगली फिल्म टाइगर 3 के लिए हां कर चुकी है और इस बार टाइगर सीरीज की इस फिल्म के निर्देशक होंगे यशराज फिल्म्स के पोस्टर ब्वॉय निर्देशक मनीष शर्मा।
सूत्र बताते हैं, कि सलमान खान ने टाइगर 3 की कहानी सुनने के बाद इसके लिए हां कर दी है। वह फिल्म में कटरीना के साथ काम करेंगे और इस बार ये फिल्म पहले से भी विशाल स्तर की एक्शन फिल्म होने जा रही है। फिल्म के बारे में पता चला है कि इसकी शूटिंग अगले साल के शुरुआती महीनों में शुरू हो जाएगी और इसके लिए रिसर्च का काम अभी से शुरू हो चुका है।
सलमान खान और कटरीना की कामयाब जोड़ी ने पहले भी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और अब टाइगर 3 में इनके एक साथ आने की खबर ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में तलहका मचा दिया है। यश राज फिल्म्स के टीम लीडर आदित्य चोपड़ा ने फिल्म टाइगर 3 के लिए कंपनी के सबसे पसंदीदा निर्देशक मनीष शर्मा पर भरोसा जताया है। आदित्य को लगता है कि वह इस फ्रेंचाइजी को आगे ले जाने में पूरी तरह समर्थ हैं।
सलमान खान ने भी मनीष के नाम को हरी झंडी दे दी है। मनीष फिल्म इंडस्ट्री में सिनेमा को एक नई दृष्टि देने के लिए जाने जाते हैं और सलमान खान व आदित्य दोनों चाहते थे कि इस फिल्म को मनीष ही निर्देशित करें। सूत्र ये भी बताते हैं कि टाइगर 3 के लिए आदित्य की पहली और आखिरी पसंद मनीष ही रहे। बताया ये भी गया कि आदित्य ने इस मेगा फ्रेंचाइजी की हर फिल्म एक नए निर्देशक से निर्देशित कराने की योजना बनाई है।
फिल्म टाइगर 3 का एलान यशराज फिल्म्स की स्थापना के 50 साल पूरे होने पर होने वाले जश्न ल्त्थ्50 में होने वाला था लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से ये कार्यक्रम स्थगित हो गया। इसीलिए फिल्म का आधिकारिक एलान भी तब से रुका हुआ था।
More Stories
भारत के नये संसद भवन की तारीफ कर चीन ने सबकों चौंकाया
5यूएस में राहुल के भाषण के बीच लगे भारत विरोधी नारे, लोगों ने भारत जोड़ों के नारे लगा दिया जवाब
विदेशी धरती से राहुल ने फिर बोला पीएम मोदी पर हमला,
नाटो को लेकर चीन ने जापान को दी धमकी, नाटो समिट से दूर रहने को कहा
गर्लफ्रैंड की नशे की लत पूरी करने के लिए बना वाहन चोर
महापौर ने किया निगम विद्यालयों का निरिक्षण दौरा