
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में 6 वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ऑनलाइन योग वेबिनार का आयोजन किया गया । जिसमें साधकों ने योग का महत्व व विभिन्न योग आसन प्रदर्शित किए ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता व पूर्व विधायक नीलदमन खत्री ने कहा कि हमें योग को दैनिक जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाना चाहिए जिससे शरीर निरोग रहे और हम और अधिक ऊर्जा से कार्य कर सके। स्वस्थ व्यक्ति ही समाज के हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकता है। उन्होंने देश के शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए चीन के सामान का बहिष्कार करने की अपील की और सत्यार्थ प्रकाश व वेदों को पढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आर्य समाज ही समाज को सही रास्ते पर चला सकता है।
परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि बाबा रामदेव जी की प्रेरणा से और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुरुषार्थ से सारा विश्व योग दिवस मना रहा है यह भारत के लिए गौरव की बात है। योग का अर्थ है जोड़ना, हमे समाज मे विषमता दूर कर सामाजिक समरसता के लिए रचनात्मक कार्य करना है । आर्य युवक परिषद निरन्तर युवा निर्माण व योग से स्वस्थ भारत के लिए कार्य करती रहेगी।
समारोह अध्यक्ष वैदिक विद्धवान आचार्य ओमप्रकाश यजुर्वेदी ने कहा कि भारत योग व अध्यात्मीकता की जन्मभूमि है हमें इस संदेश को घर घर पहुचाने का संकल्प लेना है। प्रान्तीय महामंत्री प्रवीन आर्य ने सूर्य नमस्कार करके दिखाया और उसके लाभ बताये। कुशल संचालन प्रधान शिक्षक सौरभ गुप्ता व अरुण आर्य ने किया। प्रवीन आर्या, काशीराम रजक, उमेश कुमार ने योग व पितृ दिवस की शुभकामनाएं देते हुए गीत प्रस्तुत किया। प्रमुख रूप से यशोवीर आर्य, ओम सपरा, दुर्गेश आर्य, वीना वोहरा, सुरेंद्र शास्त्री, आनंदप्रकाश आर्य, आस्था आर्या, शिवम मिश्रा, वरुण आर्य, आशुतोष आर्य, विकास कुमार, प्रदीप आर्य आदि उपस्थित थे।
More Stories
पर्यावरण, जल संरक्षण, जलवायु पविर्तन पर दिल्ली के स्कूलों में बूटकैंप की शुरूआत
अमूल बं्राड के नाम पर बेचा जा रहा नकली घी और मक्खन, पांच गिरफ्तार
कंप्यूटर ट्यूटर ने अपने कजिन भाई के साथ मिलकर की थी मां-बेटी की हत्या, दोनों गिरफ्तार
खनन पाबंदी के बाद वन्यजीवों व परिंदों से आबाद हो रही अरावली की पहाड़ियां
नही रहे महाभारत के शकुनि गूफी पेंटल, 78 साल की उम्र में हुआ निधन;
खत्म हो गया पहलवानों का आंदोलन! नौकरी पर लौटे तीनों बड़े पहलवान