
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- आर्य समाज के सबसे वरिष्ठ नेता ,महान समाज सेवी और भामाशाह वयोवृद्ध महाशय धर्मपाल ने कन्या गुरुकुल को आर्थिक सहायता के रूप में सोमवार को दिल्ली स्थित अपने कार्यालय में पच्चीस लाख रूपये का चैक सौंपा है।
आर्य समाज के वरिष्ठ नेता आर्य हरिओउ्म दलाल ने बताया कि आज वयोवृद्ध आर्य नेता, समाजसेवी, भामाशाह एम डी एच के मालिक महाशय धर्मपाल ने आज कन्या गुरुकुल सिद्दीपुर कलां की प्रधानाचार्या राजन मान को अपने कार्यालय में पच्चीस लाख का चैक गुरुकुल की सहायता और इसके सुचारुरूप से संचालन के लिए सौंपा। आर्य हरिओउ्म दलाल ने बताया कि गत एक मार्च को गुरुकुल के वार्षिक समारोह में महाशय जी ने इस राशि की घोषणा की थी परन्तु कोरोना के कारण गुरुकुल की समिति के लोग उनके पास नहीं पहुंच सके थे। अब महाशय जी ने स्वयं फोन कर समिति को बुलाया और उक्त राशि का चैक गुरूकुल प्रबंधन को सौंप दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ आर्य समाजी करतार सिंह टीकरी कलां, आचार्या प्रीति मौजूद रहे। वहीं दलाल ने बताया कि आजकल महाशय धर्मपाल जी के संरक्षण और सहयोग से आर्यसमाज की ओर से गरीब, जरूरतमंद और असहाय लोगों के लिए उनके दैनिक जीवनोपयोगी वस्तुऐं जैसे जूते, कपड़े, बर्तन, किताबें, खिलौने आदि इक्कट्ठे कर उन तक पहूंचाऐ जा रहे हैं। सहयोग नाम के इस आंदोलन से जुड़ने के लिए 9540050322 पर संपर्क कर योगदान कर सकते हैं।
More Stories
दिल्ली में एशिया का सबसे बड़ा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, प्रगति रिपोर्ट सौंपने का निर्देश
संसद का शीतकालीन सत्र 4 से, 19 दिनों तक चलने वाले सत्र में होंगी कुल 15 बैठकें…
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को दी राहत, मुख्य सचिव पद पर बने रहेंगे नरेश कुमार
CM केजरीवाल के समर्थन में AAP का सिग्नेचर कैंपेन
दिल्ली में ब्रिज के नीचे का अश्लील हरकत
आसमान छू रही अरहर दाल की कीमत, 40 फीसदी उछली दाल की कीमत, जनता परेशान,