नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- आज देश भर के लाखों युवाओं ने सुबह 11 बजे से वेटिंग लिस्ट जारी करने व शीघ्र नियुक्ति पत्र जारी करने हेतु ट्वीटर पर अभियान चलाया गया जिसमें सरहदी चैकीदारों के चाहने वालों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ताकि सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्रीय सरकार का ध्यान दिलाया जा सके। देखने वाली बात कि सुबह 11 बजे से शाम तक हैशटैग एसएससी, वेटिंग लिस्ट कभी चैथे कभी तीसरे पायदान पर सारा दिन ट्रेंड करता रहा जो कि अभी भी ट्रेंड कर रहा है।
महासचिव रणबीर सिंह ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि जबकि सरहदों पर चैकीदारों की एक लाख से उपर सिपाहियों के पदों पर रिक्तियां खाली पड़ी है जिसके बारे में स्वयं ग्रह राज्य मंत्री जी संसद में बयान दिए लेकिन दुःख की बात है कि अभी तक सरकार ने सभी मेडिकल फिट युवाओं की नियुक्ति का आश्वासन नहीं दिया ओर नाही अभी तक वेटिंग लिस्ट जारी करने हेतु कोई आदेश निकाला। शीघ्र नियुक्ति व सीटें बढ़ाने को लेकर युवाओं ने अभी हाल ही में 12 नवंबर को राजघाट पर शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन किया था जिसमें देश भर के हजारों युवा उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया ओर इस संबंध में महासचिव रणबीर सिंह की अगुवाई में महामहिम राष्ट्रपति जी, केंद्रीय ग्रहमंत्री जी , चेयरमैन स्टाफ सलेक्शन कमीशन, व डीजीपी सीआरपीएफ कार्यालय को ज्ञापन सौंपा गया था।
कॉनफैडरेसन आफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स वैलफेयर एसोसिएशन महासचिव ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि जिस तरह से माननीय कृषि मंत्री द्वारा किसानों को बातचीत के लिए बुलावा भेजा गया उसी प्रकार सरकार या तो बयान जारी कर स्थिति स्पष्ट करे या फिर माननीय ग्रह मंत्री जी पुर्व अर्धसैनिक बलों के प्रतिनिधि मंडल को बातचीत के लिए बुलाए। उम्मीद कि सरकार सभी एसएससी जीडी मेडिकल फिट युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी करने हेतु आदेश जारी करेगी अन्यथा तीन चैथाई अभ्यर्थी औवर-एज हो जाएंगे जो कि तीन साल से लम्बी चली भर्ती प्रक्रिया के सभी बाधाओं को पार कर चुके हैं। अब लाखों युवाओं के परिवारों की निगाहें माननीय प्रधानमंत्री जी की ओर लगी।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूंडरी में की बड़ी घोषणाएं, उपमंडल का दर्जा देने का किया वादा
आंबेडकर के नाम पर सियासी विवाद: भाजपा और कांग्रेस के बीच तीखी बयानबाजी