
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- पिछले चार दिन से दिल्ली में स्थिति संतोष जनक चल रही है जिसे देखते हुए सरकार ने कुछ चैन की सांस ली है। लेकिन फिर भी अभी कोरोना से लड़ाई को लेकर सरकार कई उपायों पर काम कर रही है। जिसमें से प्लाज्मा थेरेपी भी एक है। प्लाज्मा थेरेपी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नही आ जाती तब तक प्लाज्मा थेरेपी कोरोना का उपचार किया जायेगा। उन्होने इस अवसर पर लोगों से आगे आकर प्लाज्मा दान करने की भी अपील की।
उन्होने कहा कि दिल्ली में अब सबसे बड़ी राहत यह है कि दिल्ली में लोग बीमार तो हो रहे हैं, लेकिन अधिकतर लोग ठीक हो रहे हैं। दिल्ली में कोरोना की स्थिति बेहतर हुई है। पॉजिटिविटी रेशियो में सुधार हुआ है। दिल्ली में अब प्रतिदिन 20 से 24 हजार टेस्ट हो रहे हैं। इस वक्त दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए करीब 15000 बिस्तर उपलब्ध हैं, जिनमें से केवल 5100 बिस्तरों पर मरीज हैं। पिछले हफ्ते अस्पतालों में कोरोना के 6200 मरीज थे, एक हफ्ते में यह संख्या कम होकर 5100 हो गई है। अब दिल्ली के अस्पतालों में मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो रही है। अस्पतालों में अधिक मरीज नहीं है। वो ठीक होकर घर जा रहे हैं। आज दिल्ली में 25 हजार कोरोना मरीज हैं। इनमें से 15 हजार का घरों में इलाज चल रहा है। दिल्ली में मौत का रेशो भी कम हुआ है। जून के महीने में एक दिन ऐसा आया था जब सवा सौ मौत हो गई थी, अब यह संख्या 55-60 के आसपास है। इसे और भी कम करने की कोशिश की जाएगी।
उन्होने कहा कि पिछले हफ्ते हमने दिल्ली में देश का पहला कोरोना प्लाज्मा बैंक शुरू किया था। जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक प्लाज्मा मरीजों के लिए मददगार है। प्लाज्मा थेरेपी से सामान्य रूप से गंभीर मरीज की हालत बिगड़ने से बचती है। मौत पर काबू पाने में भी इससे मदद मिलती है। अब तक दिल्ली में प्लाज्मा लेने वालों की अफरा-तफरी मची हुई थी, जो अब कम हो गई है। सभी को पता है कि आईएलबीएस में प्लाज्मा मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि पिछले चार-पांच दिन में प्लाज्मा को लेकर लोगों की मांग बढ़ी है। हालांकि इसे दान करने वालों की संख्या अब भी बहुत कम है। अगर प्लाज्मा दान करने वालों की संख्या जल्द से जल्द नहीं बढ़ी तो बैंक के पास जमा स्टॉक खत्म हो जाएगा। केजरीवाल ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में प्लाज्मा दान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इसमें घबराने की कोई बात नहीं है। दिल्ली में डॉक्टरों की एक टीम है जो कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों को फोन करके प्लाज्मा दान करने की अपील कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर आपको भी ऐसा कॉल आए तो मना मत कीजिएगा।
More Stories
शरीर में कम या ज्यादा पोटैशियम से अचानक हार्ट अटैक का खतरा
रामनवमी पर दिल्ली अलर्टः कड़ी सुरक्षा के बीच जहांगीरपुरी में निकला जुलूस, ड्रोन से हो रही निगरानी
चीन के वैज्ञानिकों का दावा, चंद्रमा पर कांच की मोतियों में जमा है 30 हजार करोड़ लीटर पानी
क्या अमर हो जाएगा इंसान? रिवर्स एजिंग में वैज्ञानिकों को मिली पहली सफलता!
युरेनस पर छाए दिल्ली के स्मोग जैसे बादल, नासा ने जारी की तस्वीर
कर्नाटक में 80 साल के येदि को फिर भाजपा की कमान, भाजपा की मजबूरी या कुछ और