नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नार्थ जिला/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने सस्ती टिकट का लालच देकर यात्रियों को लूटने वाले एक आरोपी को लूट की वारदात के मात्र 8 घंटे के अंदर पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपी से लूटे गये 3500 रूपये, एक वैगन आर कार टैक्सी, एक चोरी की मोटरसाईकिल व एक वीवो मोबाईल फोन बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि और मामलों का खुलासा हो सके।
नाॅर्थ जिला पुलिस डीसीपी अंटो अलफोंस ने बताया कि कश्मीरी गेट पुलिस को बेगमपुर निवासी मनोज ने एक शिकायत दी थी कि वह अपनी मोटरसाईकिल पर कश्मीरी गेट शिरडी के लिए टिकट लेने के लिए गया था और जब वह टिकट को लेकर पूछताछ कर रहा था तो टैक्सी लेकर एक शख्स आया और उसने सस्ती टिकट का आॅफर दिया। जिसके बाद वह उसकी कार में बैठ गया और आरोपी उसे लेकर बुरारी की तरफ चला। रास्ते में वह उससे पूरी तरह से दोस्ताना हो गया और उसने उसे शराब पिलाकर उसका मोबाईल फोन व 3500 रूपये लूट लिये और उसे धक्का देकर गिरा कर भाग गया। इसके बाद वह जब कश्मीरी गेट आया तो उसने देखा उसकी बाईक भी वहां नही है। जिसकी उसने कश्मीरी गेट थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत पर एसएचओ धर्मेन्द्र कुमार व एसीपी उमा शंकर ने एसआई सुंदीप यादव, एएसआई बाल हुसैन, टेकसिंह व सिपाही मनीष की एक टीम बनाई और आरोपी को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी। टीम ने अपना काम शुरू करते हुए शिकायतकर्ता से मिले संकेतों के अनुसार काम करना शुरू किया। हालांकि पुलिस के पास कोई पुख्ता जानकारी नही थी फिर भी पुलिस ने सिर्फ वैगन आर कार के अंतिम चार नंबर के आधार पर काम करते हुए आरोपी को ढुंढ निकाला। पुलिस ने आरोपी की पहचान विजयपाल के रूप में की जो पहले से चोरी, स्नेचिंग व लूट के मामलों का वांछित था। पुलिस ने आरोपी को सिविल लाईंस एरिया से पकड़ लिया और उसके घर से चोरी की बाईक को बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी से शिकायत कर्ता का फोन व 3500 रूपये बरामद कर लिये। पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयोग की जाने वाली बैगन आर टैक्सी भी जप्त कर ली है। पुलिस आरोपी विजयपाल पुत्र प्रताप सिंह निवासी बंगाली कालोनी संतनगर बुरारी दिल्ली से पूछताछ कर रही है ताकि और मामलों का खुलासा हो सके। पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी चोरी, लूट व स्नेचिंग के 3 मामलों में शामिल रहा है।
More Stories
टिकट मिलते ही गाम राम का आर्शीवाद लेने दिचाऊं पंहुची नीलम कृष्ण पहलवान
प्रवासी भारतीयों की दो पीढ़ियों का सम्मान कर जड़ों से जोड़ने का आगाज़ करेगा आरजेएस पीबीएच
महाकुंभ 2025 और मकर संक्रांति का वैज्ञानिक आधार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनमर्ग टनल का किया उद्घाटन
दीनपुर गांव व श्यामविहार कालोनी ने दिया सोमेश शौकीन को अपना समर्थन
दिल्ली एआईएमआईएम के अध्यक्ष जमई की कांग्रेस से अपील