नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- भारतीय मूल की कमला हैरिस को अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार घोषित किया गया है। इस पर दिल्ली में रहने वाले उनके मामा ने खुशी जताई है। हैरिस के मामा गोपालन बालचंद्रन ने कहा, हमारा परिवार खुश है। यह भारतीय समुदाय के लिए ऐतिहासिक दिन है।
बालचंद्रन ने कहा, मेरी बहन को अपनी बेटी पर बहुत गर्व होता। मेरी बहन की मृत्यु 2009 में हो गई थी। कमला उनकी अस्थियां बंगाल की खाड़ी में विसर्जित करने के लिए यहां आई थीं। मेरी उससे बात पिछली बार अक्तूबर-दिसंबर में हुई थी, जब मैं अमेरिका में था। आज मैंने उसे एक बधाई संदेश भेजा है। उन्होने कहा कि ऐसा नही है कि हैरिस को भारत से कोई लगावा नही है। वह एक भारतीय भी हैं यहां उनकी मां का परिवार रहता है। और वह स्वयं भी भारत आ चुकी है। लेकिन इसका मतलब यह कतई नही है कि हम जो कहेंगे वह वही करेंगी। फिर भी उनके ननीहाल में काफी खुशी का माहौल है और सब यह उम्मीद लगा रहे है कि हैरिस अमेरिका में नया इतिहास बनायेंगी।
More Stories
हरियाणा में रोड़ शो में बोले केजरीवाल आप के बिना नहीं बनेगी किसी की सरकार
फॉर सेल इन हरियाणा मार्का के 2550 क्वार्टर किए जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
विश्व नदी दिवस पर विशेष – नदियां हैं तो जल है, जल है तो कल है
गुड़गांव हाफ मैराथन में लगातार बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप का दबदबा कायम
“कृषि पर्यटन एवं एकीकृत कृषि प्रणाली“ पर कृविके उजवा ने किया व्यवसायिक प्रशिक्षण का आयोजन
आज से भारत में शुरू होगी आईफोन-16 सीरीज की बिक्री, 67,500 रुपये तक का ऑफर उपलब्ध!