
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/कालागढ़/नई दिल्ली/वेदपाल सिंह/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कालागढ़ में स्थित रामगंगा बांध प्रशासन ने सात जनपदों के जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर बाढ़ चेतावनी की सूचना संबंधी पत्र भेजें हैं। भेजें गये पत्र में कहा गया है कि मानसून शीघ्र प्रारंभ होने को है। रामगंगा नदी के तलहटी क्षेत्र में खेती आबादी का विस्तार होने से नदी के बड़े क्षेत्र में व्यापक रूप से अवरोध किया हुआ है। डैम के जलाशय से पानी के छोड़े जाने की स्थिति में खेती आबादी को नुकसान हो सकता है। इस लिए समय रहते बाढ़ से होने वाले नुकसान से पहले ही इंतजार कर लिए जाये।
कालागढ़ डैम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय कालागढ़ के अधीक्षण अभियंता के द्वारा बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर ओर फर्रुखाबाद जिले के जिलाधिकारियों को बाढ़ की चेतावनी के संबंध में पत्र भेजें गये हैं। रामगंगा बांध के जलाशय में सन् 1978 , 1998 ,2000 ओर 2010 में पूर्ण क्षमता तक बरसात का पानी भर गया था। जिससे पानी की निकासी डैम से करनी पड़ी थी। उक्त सालों में डैम के जलाशय से रामगंगा नदी में पानी छोड़ने के कारण बाढ़ आ गई थी। जिससे रामगंगा नदी के खादर क्षेत्र में खेती आबादी को नुकसान पहुंचा था। पत्र में कहा गया है कि नदी के बहाव क्षेत्र में से खेती आबादी के विस्तार के कारण बरसाती पानी की निकासी में अवरोध पैदा होता है। इसलिए समय रहते पहले से ही इंतजार कर लिए जावे।
रामगंगा बांध कालागढ़ की झील की जल भरने की पूर्ण क्षमता 365.300 मीटर तक है। झील का जलस्तर 355 मीटर होने पर तुरंत सूचना आपको दी जाएगी ताकि बाढ़ से सुरक्षा के इंतजाम समय रहते कर लिए जायें। बताते चलें कि कालागढ़ डैम में बरसाती पानी भरने से पहले ही बाढ़ चेतावनी की सूचना कालागढ़ डैम प्रशासन के द्वारा हर साल जून माह के पहले हफ्ते में ही दी जाती है। यह सूचना झील में बरसाती सीजन शुरू होने से पहले ही दी जाती है।करीब 80 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैली कालागढ़ डैम की झील में सिंचाई ओर बिजली उत्पादन के उद्देश्य से बरसात के पानी का संग्रह किया जाता है।
More Stories
नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ में नहीं हुआ नियमों का पालन, हाई कोर्ट ने रेलवे पर उठाए सवाल
ममता बनर्जी के ‘मृत्यु कुंभ’ बयान पर सियासी संग्राम: समर्थन और विरोध में तीखी प्रतिक्रियाएँ
अंतरिम डिविडेंड चाहिए? आज है IRCTC शेयर खरीदने का आखिरी दिन!
पाकिस्तान में 29 साल बाद खेला जाएगा कोई ICC टूर्नामेंट, ‘मिनी विश्व कप’ चैंपियंस ट्रॉफी का आज से आगाज।
बीजेपी विधायक दल की बैठक टली, अब 19 को होगा मंथन
एजीएस, अपराध शाखा ने मुठभेड़ के बाद पकड़े दो कुख्यात स्नैचर गिरफ्तार