
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/गुरूग्राम/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला ने आज गुरुग्राम के झाड़सा में जजपा नेता सुरेंदर ठाकरान के निवास पर स्थानीय लोगों से बातचीत के दौरान किसानों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा की जननायक जनता पार्टी किसानों के हकों की पहरेदार है और किसी भी स्थिति में किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देगी। वहीं हरियाणा सरकार ने प्रदेष में कपास की खरीद के लिए उसका एमएसपी बढ़ा दिया है।
उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बार बार यह स्पष्ट किया है कि न तो मंडी सिस्टम खत्म होगा न ही एमएसपी को बंद किया जायेगा ऐसे में कांग्रेस के पास कहने करने को कुछ नहीं बचता और कांग्रेस व अन्य विरोधी लोग केवल अपनी खीज मिटाने के लिए किसानों को बहकाने का काम कर रहे हैं. बरोदा उपचुनाव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन मिलकर चुनाव लडेगा और जीतेगा भी. हमारी पार्टी गठबंधन में रहते हुए किसानों के हित में काम कर रही है.
इस अवसर पर जजपा जिला अध्यक्ष ऋषिराज राणा, जजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य दिनेश डागर मेडिकल सेल के प्रभारी डॉ नरेश शर्मा, सैनिक प्रकोष्ठ के प्रभारी कर्नल राठी, पूर्व जिला अध्यक्ष सूबे सिंह बोहरा, नरेश सहरावत, कृष्ण गडौली, रविन्द्र कटारिया, कोकी ठाकरान, विनेश गुर्जर, मोहित तंवर, विक्रम सहरावत, मुकेश पहलवान, दीपक डागर, विक्रम छोकर, कपिल शौकीन, कंवर सिंह ठाकरान, महा सिंह ठाकरान, महेंदर सिंह ठाकरान, छतरसिंह ठाकरान, सुरेंदर कुमार, लीलू राम व अन्य मौजूद रहे.
More Stories
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के बजट को दी मंजूरी
दिल्ली में अब नही लगेगा ट्रैफिक जाम, कई विकास परियोजनाओं को मिली मंजूरी
दिल्ली का बजट पास करने के लिए केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
सियासत में फंसा दिल्ली का बजट, अब केंद्र-दिल्ली आमने-सामने
जबरन कैब में बैठाने के मामले में युवती ने लिया यूटर्न
देश में बीआरजी ग्रुप के धावकों की धाक, प्रतियोगिताओं में जीत रहे ईनाम व ट्रॉफिया