
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- द्वारका जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ, साइबर सेल, जेल बेल सेल और द्वारका सैक्टर-23 थाना पुलिस ने एक संयुक्त कार्यवाही में दो वाहन चोरों को दबौचा है जो बाईक पर द्वारका में कोई अच्छी कार चोरी करने आये थे ताकि उसे हत्या की वारदात में प्रयोग कर सकें। इससे पहले गत 22 जुलाई को ये आरोपी द्वारका से ही एक क्रेटा कार चोरी कर चुके है। जिसकी तलाश में भी पुलिस काफी समय से लगी हुई थी। पुलिस ने दोनो आरोपियों से क्रेटा कार के साथ-साथ एक गुरूग्राम से चोरी की गई बाईक व एक देसी पिस्टल तथा दो जिंदा कारतूस बरामद कर लिये हैं।
इस संबंध में डीसीपी द्वारका एंटो अलफोंस ने बताया कि 22 जुलाई को गोल्फ लिंक रोड़ द्वारका से एक क्रेटा कार चोरी की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस ने क्षेत्र में बढ़ रहे वाहन चोरी के मामलों पर कार्यवाही करने के लिए द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ, साइबर सेल, जेल बेल सेल और द्वारका सैक्टर-23 थाना पुलिस ने एक संयुक्त कार्यवाही आरंभ की। इसमें निरिक्षक नवीन कुमार, एसआई हरीसिंह, अरविंद, मदनलाल, रंजीव त्यागी, मनजीत, एएसआई उमेश, सुरेन्द्र, सिपाही जितेन्द्र, कुलभूषण, संदीप व रवि की टीम ने एसीपी राजेन्द्र सिंह के निर्देशन में काम शुरू किया और इसके लिए टीम ने सीसीटीवी फुटेज व खबरियों से पूछताछ की। 16 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली की दो वाहन चोर हथियार के साथ बाइक पर गोल्फ लिंक रोड़ पर वाहन लूटने के चक्कर में है पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए दोनो आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस को पूछताछ में बड़ा ही चैकाने वाला मामला सामने आया। पुछताछ में आरोपी विजय लाकड़ा पुत्र राजसिंह निवासी मामता वाली गली, होली चैक रनहौला जिसपर पहले से ही एक हत्या का मामला दर्ज है तथा मोहित उफ सुमित पुत्र समुन्द्र सिंह निवासी अशोक कालोनी लाइन पार बहादुरगढ़ हरियाणा ने बताया कि विजय हत्या के मामले में जब जेल में बंद था तो उसकी मुलाकात गैंगस्टर दीपक उर्फ तीतर से हुई थी दीपक ने उसे मोहित से मिलवाया था और मोहित ने उसे अंकित से मिलवाया और अपने ग्रुप में शामिल कर लिया। तीतर मंगोलपुरी में एक बदमाश संदीप उर्फ नागिया की हत्या करना चाहता था। जिसके लिए उसने उन्हे ये काम करने की जिम्मेदारी सौंपी। इसके लिए विजय, मोहित व अंकित 22 जुलाई को द्वारका आये और एक क्रेटा कार लूट कर फरार हो गये। लेकिन वह कार पश्चिम विहार मे एक्सीडेंट हो गई और वो उसे छोड़कर वहां से फरार हो गये जिसकारण उनकी योजना पूरी नही हो पाई लेकिन 16 अगस्त को आरोपी विजय व सुमित दौबारा द्वारका आये और कार लूटने के लिए रेकी कर रहे थे इसी दौरान पुलिस ने उन्हे पकड़ लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। ताकि और मामलों का भी खुलासा हो सके।
More Stories
संयुक्त राष्ट्र पहुंचा राहुल गांधी की सजा का मामला
राहुल की सदस्यता रद्द करने पर कांग्रेस भड़की, कहा-’यह अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला
राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म, सचिवालय ने जारी की अधिसूचना
“लोकतंत्र खतरे में…“, का बैनर लेकर विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने राहुल गांधी के समर्थन में निकाला मार्च
खुद को देश से बड़ा समझते हैं राहुल गांधी- अनुराग ठाकुर
कोविड महामारी के दौरान रिहा कैदियों के खिलाफ सख्त हुई एससी, 15 दिनों में आत्मसमर्पण करने को कहा