नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/वाशिंगटन/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- देश का 74वां स्वतंत्रता दिवस भारत के अलावा दूसरे देशों में भी धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर अमेरिका के न्यूयॉर्क के प्रसिद्ध टाइम्स स्क्वायर पर पहली बार तिरंगा फहराया गया। इससे एक बात अवश्य साफ हो जाती है कि अमेरिका में भारतीयता का प्रभाव अब काफी बढ़ गया है। साथ ही इसे अमेरिका और भारत की दोस्ती के रूप में भी देखा जा रहा है जिसके चलते पहली बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर टाइम्स स्क्वायर पर तिरंगा फहराया गया है।
स्वतंत्रता दिवस के इस कार्यक्रम का आयोजन फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन (एफआईए) ने किया था। कार्यक्रम में न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल ने झंडारोहण किया। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में भारतीय मूल के लोगों ने हिस्सा लिया। रणधीर जायसवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के लिए आगे का रास्ता और नए भारत के निर्माण के लिए खाका तैयार किया है। हम लोग प्रधानमंत्री के तैयार किए गए उस खाके के अनुसार ही देश को आगे ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होने कहा कि विश्व के राजनीतिक मायने बदल रहे है। पूरी दुनिया के देश धुव्रीकरण को छोड़कर सांझा हितों को अहमीयत दे रहे है। भारत और अमेरिका भी इसी दिशा में मिलकर काम कर रहे है। इस कार्यक्रम में जायसवाल के अलावा उप महावाणिज्यदूत शत्रुघ्न सिन्हा, एफआईए अध्यक्ष अंकुर वैद्य सहित संगठन जुड़े अन्य लोगों और काफी संख्या में भारतीय मूल के लोगों ने भी हिस्सा लिया।
दूसरे देशों में भी हुए आयोजन
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कई देशों में भारतीय मिशनों में कार्यक्रम आयोजित हुए. न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनिशिया, सिंगापुर, चीन , बांग्लादेश, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात में सहित कई देशों इस अवसर पर कार्यक्रम हुए। इन देशों में रहने वाले भारतीयों ने तिरंगे और राष्ट्रगान के साथ पूरे उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया. कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रमों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया।
More Stories
कंपकपी क्यों होती है? ठंड में शरीर का यह स्वाभाविक प्रतिक्रिया समझें
मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद वाले बयान से सहमत नहीं आरएसएस..!
AAP और कांग्रेस के बीच बढ़ी तकरार, दिल्ली चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप तेज
दिल्ली देहात का नरेला इलाका बनेगा एजुकेशन हब, सरकार ने 7 नए विश्वविद्यालयों को की जमीन आवंटित
आरजेएस पीबीएच का “सकारात्मक भारत उदय” आंदोलन: प्रवासी भारतीयों के साथ 2025 की शुरुआत
दिल्ली में 6 लेन फ्लाईओवर का शुभारंभ, आम आदमी पार्टी की सरकार की नई पहल