नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- देश के आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की ओर से मंगलवार को नजफगढ़ एसडीएम सतीश कुमार गुप्ता को 10000 कॉटन मास्क सौंपे गए। इनका वितरण नजफगढ़ के ग्रामीण इलाकों के अलावा शहरी क्षेत्र में जरूरतमंद व गरीब लोगों के बीच किया जाएगा। कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत बैंक ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मास्क बाटें हैं। साथ ही इसके बचाव के प्रति लोगों को जागरूक किया और अपील की है कि भीड़भाड़ से बचें और मास्क का प्रयोग जरूर करें।
इस कार्य के लिए बैंक का शुक्रिया करते हुए एसडीएम ने कहा की इनका वितरण नजफगढ़ सब डिवीजन के लोगों के बीच, खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में किया जाएगा। इसके अलावा सब्जी व अनाज मंडी, बस डिपो और बाजार के इलाकों में भी लोगों को मास्क मुहैया करवाये जाएगें। इस दौरान एसडीएम कार्यालय के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
एक तरफ देश में कोरोना की मार से बेहाल लोग तो दूसरी तरफ उनकी मदद के लिए निस्वार्थ भाव से सरकार के साथ कंधें से कंधा मिलाकर सेवा में जुटे संगठन व कार्यकर्ता एक नई मिसाल पेश कर रहे है। हालांकि इस काम में काॅरपोंरेट जगत भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और लोगों को कोरोना से बचाने के यथा संभव प्रयास करने के साथ-साथ उनको काम देकर आर्थिक रूप से भी मदद कर रहा है। इसी कड़ी में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक आस्क फॉर मास्क अभियान के तहत 1.5 लाख मास्क कोरोना वॉरियर्स एवं जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को मुहैया कराने में लगा है। इस कार्यक्रम में गैर सरकारी संगठन एताशा सोसाइटी एवं अंतरंग फाउंडेशन के साथ मिलकर 250 महिला उद्यमियों को मास्क बनाने के लिए जोड़ा गया है। इन मास्क को मुम्बई, दिल्ली में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, सिविल सेवा कर्मचारियों एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों में वितरित किया जा रहा है।
इसके अलावा बैंक ग्रामीण इलाकों में मौजूद अपने ग्राहकों को मास्क बनाने का काम सौंप कर उन्हें रोजगार दे रहा है, वहीं दूसरी तरफ तैयार किए गए मास्क आम लोगों के बीच वितरित कर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है। बैंक ने इस पहल का नाम गांव-गांव मास्क दिया है। बैंक अब तक हजारों महिलाओं को रोजगार दे चुका है और उनके द्वारा तैयार लाखों मास्क का वितरण निशुल्क कर चुका है। बैंक के अधिकारियों की माने तो बैंक देश में अब तक करीब 500 स्थानों पर मास्क वितरण का कार्यक्रम आयोजित कर चुका है। बैंक की इच्छा है कि लोग मास्क लगाकर सुरक्षित रहे।
नजफगढ़ के विधायक व दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आईडीएफसी बैंक के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि वह बैंक के आभारी है कि बैंक ने ग्रामीणों की मदद के लिए मास्क उपलब्ध कराये।
More Stories
द्वारका विधानसभा में भाजपा को लगा तगड़ा झटका
मक्रर संक्रांति पर पूर्वांचल के लोगों से मिले राहुल गांधी
दिल्ली चुनावों में बांटी जा रही सोने की चेन- केजरीवाल
‘आपने मुझे गालियां दीं लेकिन मेरी लड़ाई देश बचाने की है- केजरीवाल
दिल्ली में आचार संहिता का उल्लंघन; एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पर एफआईआर हुई दर्ज
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा दावा, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप