नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कोरोना लाॅक डाउन के चलते द्वारका जिले के छावला थाने में चोरी की वारदाते बढ़ती ही जा रही है। जिसकारण लोग काफी दहशत में दिखाई दे रहे है। छावला थाने के दुर्गा विहार-फेज-1 में सोमवार को अज्ञात चोरों ने एक होडा सिटी कार व दो दूकानों के शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये थे लेकिन पुलिस को सूचना के बाद भी अभी तक यह मामला अनसुलझा ही बना हुआ है।
कोरोना लाॅक डाउन का फायदा उठा कर कुछ अज्ञात चोरो ने दुर्गा विहार फेज-1 में एक होडा सिटी पर हाथ साफ कर दिया। यहां सबसे बड़ी बात यह है कि चोर भी होंडा सिटी कार में ही आये थे जिसका नंबर डीएल 4सी एएच 5161 बताया जा रहा है। लोगों का कहना है कि चोरो बंगाली कालोनी की पेंटर वाली गली में भी दो दूकानों के शटर तोड़कर नगदी व कीमती सामान चुरा कर फरार हो गये। हालांकि इसकी सूचना पीसीआर व छावला थाना पुलिस को भी दी गई है लेकिन अभी तक चोर पुलिस की पकड़ से बाहर ही बने हुए है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और कुछ सूचानयें भी एकत्रित की गई है जिसके आधार पर कार्यवाही की जा रही है। जल्द ही चोर पुलिस की पकड़ में होंगे।
More Stories
‘स्त्री 2’ के मेकर्स का ऐलान: ‘स्त्री 2’ की एक टिकट खरीदने पर मिलेगा गजब का ऑफर
बहराइच में नहीं थम रहा ‘लंगड़ा भेड़िया सरदार’ का आतंक: सोते समय महिला पर किया अटैक, हालत गंभीर
सोना-चांदी के दाम में आया जबरदस्त उछाल
माकपा नेता सीताराम येचुरी का हुआ निधन, 73 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
“मदरसों में औपचारिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं…”, एनसीपीसीआर का सुप्रीम कोर्ट में जवाब
संजौली विवाद के बीच मौलवी का पत्र आया सामने, मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराने की पेशकश