नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कोरोना लाॅक डाउन के चलते द्वारका जिले के छावला थाने में चोरी की वारदाते बढ़ती ही जा रही है। जिसकारण लोग काफी दहशत में दिखाई दे रहे है। छावला थाने के दुर्गा विहार-फेज-1 में सोमवार को अज्ञात चोरों ने एक होडा सिटी कार व दो दूकानों के शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये थे लेकिन पुलिस को सूचना के बाद भी अभी तक यह मामला अनसुलझा ही बना हुआ है।
कोरोना लाॅक डाउन का फायदा उठा कर कुछ अज्ञात चोरो ने दुर्गा विहार फेज-1 में एक होडा सिटी पर हाथ साफ कर दिया। यहां सबसे बड़ी बात यह है कि चोर भी होंडा सिटी कार में ही आये थे जिसका नंबर डीएल 4सी एएच 5161 बताया जा रहा है। लोगों का कहना है कि चोरो बंगाली कालोनी की पेंटर वाली गली में भी दो दूकानों के शटर तोड़कर नगदी व कीमती सामान चुरा कर फरार हो गये। हालांकि इसकी सूचना पीसीआर व छावला थाना पुलिस को भी दी गई है लेकिन अभी तक चोर पुलिस की पकड़ से बाहर ही बने हुए है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और कुछ सूचानयें भी एकत्रित की गई है जिसके आधार पर कार्यवाही की जा रही है। जल्द ही चोर पुलिस की पकड़ में होंगे।


More Stories
द्वारका में ऑटो-लिफ्टर्स गिरफ्तार, 2 चोरी की वाहन बरामद
बॉक्स ऑफिस अपडेट: यामी गौतम, रश्मिका मंदाना और अन्य फिल्मों का हाल
बागेश्वर धाम सरकार की पदयात्रा का सातवाँ दिन: आस्था और एकता का अद्भुत संगम
“सुभाष घई ने मांगी धर्मेंद्र के जल्द ठीक होने की दुआ”
“आतंकी कनेक्शन मामले में डॉ. शाहीन की लखनऊ शिक्षा पर उठे सवाल
अस्पताल से डिस्चार्ज हुए गोविंदा, बोले -“ज्यादा एक्सरसाइज से हो गया था थकान का अटैक”