महामहीम को भी भा गई कोरोना वारियर्स मनीष मधुकर की कविता, भेजा बुलावा

स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

शिव कुमार यादव

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

संपादक

भावना शर्मा

पत्रकार एवं समाजसेवी

प्रबन्धक

Birendra Kumar

बिरेन्द्र कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

Categories

April 2024
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
April 19, 2024

हर ख़बर पर हमारी पकड़

महामहीम को भी भा गई कोरोना वारियर्स मनीष मधुकर की कविता, भेजा बुलावा

नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- यूं तो कोरोना महामारी के दौरान दिल्ली की पूरी पुलिस लोगों की सेवा व सुरक्षा में पूरी मुस्तैदी से जुटी थी लेकिन ऐसे कुछ ही लोग होते हंै जो अपनी कार्यशैली व कार्यों के द्वारा औरों पर अपना असर छोड़ जाते है। ऐसा ही द्वारका जिला पुलिस के सामुदायिक पुलिस प्रकोष्ठ में तैनात हेड कांस्टेबल मनीष मधुकर ने कर दिखाया है जिन्होने ने अपनी कविताओं से न केवल कोरोना काल में हर किसी को घर पर रहने के लिए प्रेरित किया है बल्कि देश के महामहीम को भी उनकी यह शैली काफी पसंद आई है जिसके चलते उन्हें कोरोनावारियर्स के तौर पर किए गए कार्यों को देखते हुए राष्ट्रपति भवन में 15 अगस्त को आयोजित होने वाले एट होम रिसेप्शन का कार्यक्रम का न्योता मिला है।
यहां बता दें कि 15 अगस्त के मौके पर महामहीम के यहां से दिल्ली पुलिस के कोरोना वारियर्स के रूप मंे एसआई सुनिता मान, मदान गढ़ी थाना, हवलदार मनीष द्वारका जिला व हवलदार जितेन्द्र थाना कंझावला को न्यौता मिला है। यह दिल्ली पुलिस के लिए गर्व की बात है कि कोरोना वारियर्स में महामहीम ने दिल्ली पुलिस के इन जांबाजों को चुना है। इस संबंध में जब कवि ह्दय मनीष मधुकर से बात की गई तो उन्होने बताया कि उन्होंने तो द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त एंटो अलफोंस के निर्देश पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है। इस सम्मान के बाद से अब आगे और भी मन में कर्तव्यों को पूरा करने में जुड़ जाऊंगा मनीष बताते हैं कि कोरोना महामारी की शुरुआत पर जब लाॅक डाउन लगा था तब पूरी द्वारका जिला पुलिस दिन-रात जरूरतमंदों की सेवा में जुट गई थी। चाहे जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाना हो या रास्ते में परिवहन के अभाव में कहीं फंसे हुए राहगीरों का मसला, द्वारका जिला पुलिस ने तमाम परिस्थितियों में अपने कर्तव्य को पूरी ईमानदारी के साथ निभाया है।
यहां बता दें कि हवलदार मनीष मधुकर कोरोना महामारी से बचाव के लिए उससे जुड़े उपायों को कविता की पंक्तियों में लयबद्ध कर राहगीरों को सुनाते थे। झुग्गी बस्ती से लेकर नगरी द्वारका सहित जिले के विभिन्न इलाकों में वह सामुदायिक पुलिस प्रकोष्ठ से मिली गाड़ी पर पहुंचते और उसी सवार होकर कविता पाठ करने लगते थे। लोगों को न केवल उनकी कविता आकृषित करती थी बल्कि कविता के माध्यम से की गई अपील भी लोगों की भावनाओं को झकझौरती थी जिसके चलते लोग इस बात का संकल्प भी लेते कि कोरोना से बचने के लिए जो भी संभव उपाय है उन पर वे अवश्य अमल करेंगे। लोगों के इसी संकल्प व उनके कविता पाठ की पश्चिमी जोन की संयुक्त आयुक्त शालिनी सिंह व डीसीपी एंटो अलफोंस ने भी काफी सराहना की थी। उनकी कविता न केवल जिला द्वारका बल्कि पूरी दिल्ली में एक जादू का काम कर रही थी जिसने लोगों पर गहरा प्रभाव छोड़ा।
महामहीम से मिल न्यौते का एक और बड़ा कारण भी है जो उनकी निस्वार्थ सेवा का हिस्सा माना जा रहा है। द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त के ट्विटर हैंडल पर कई ऐसे वरिष्ठ व असहाय लोग जो लॉकडाउन के दौरान अपनी समस्याऐं बताते थे जिनकों मनीष व उनकी टीम समय पर सहायता पंहुचाकर हल करती थी। साथ ही जब लोग यह बताते थे कि वे केवल इसीलिए जन्मदिन पर केक नहीं काट पाएंगे क्योंकि कई दुकानें बंद है और कुछ लोग ऐसे भी थे जो घर में अकेले थे और उनके रिश्तेदार दिल्ली से बाहर थे या फिर छोटे बच्चे जो अपना जन्मदिन मनाना चाहते थे लेकिन सुविधायें नही थी। ऐसे लोगों की जानकारी व मैसेज मिलते ही सामुदायिक पुलिस प्रकोष्ठ हरकत में आ जाती थी और ऐसे लोगों तक केक, मोमबती व मिठाईयां लेकर पंहुच जाती थी ताकि लोग अपना जन्मदिन खुशी से मनाये। साथ ही डीसीपी के आदेश के अनुसार इस बात का खास ख्याल रखा जाता था कि इस तरह का कोई भी व्यक्ति बिना जन्मदिन मनाये न रह जाये। बुजुर्गो, महिलाओं व बच्चों के ट्वीट पर संज्ञान लेते हुए सामुदायिक पुलिस प्रकोष्ठ के कर्मी केक व मोमबत्ती के साथ ऐसे लोगों के घर पहुंचते थे और उनका जन्मदिन केक कटवाते थे। पुलिस के इस कार्य से अनेकों लोगों ने कोरोना काल में भी अपना जन्मदिन खुशी से मनाया है। लोग पुलिस के इस बदले अंदाज से काफी खुश भी होते थे और वास्तव में दिल्ली पुलिस को दिल की पुलिस का दर्जा भी कोरोना काल में ही दिया गया। मनीष उनकी इस सफलता का श्रेय अपने डीसीपी एंटो अलफोंस व अपनी टीम को देते है।

About Post Author

Subscribe to get news in your inbox