
DJL20ªFe¹FìAFS-6E IZYIZY SF½F, ´F¼d»FÀF AF¹F¼öY
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/गुरूग्राम/नई दिल्ली/प्रदीप यादव/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- मास्क पहनकर न चलने वालों के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस की सख्ती जारी है। प्रतिदिन सैकड़ों चालान किए जा रहे हैं। पिछले एक महीने के दौरान 22,817 चालान किए गए। चालान करने के साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। साथ ही मास्क भी वितरित करने का काम किया जा रहा है।
पुलिस आयुक्त केके राव ने सभी थाना पुलिस से लेकर क्राइम ब्रांच की टीमों को निर्देश दे रखा है कि कोविड-19 के निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। साथ ही लोगों को जागरूक भी करें। निर्देशानुसार जहां सभी थाना पुलिस मास्क न पहने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है वहीं इलाके के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक कर रही है। उनसे कहा जा रहा है कि वे अपने इलाके के लोगों को कोविड-19 के बारे में बताएं। लोगों को बताएं कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनना आवश्यक है। शारीरिक दूरी का पालन करना आवश्यक है। जिले में अब तक 89,582 चालान किए जा चुके हैं। इनसे 4,47,91,000 रुपये बतौर जुर्माना वसूल किया जा चुका है। पुलिस आयुक्त केके राव ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाही न बरतें। लापरवाही बरतने से वे खुद परेशान होंगे ही उनके परिवार के लोग ही नहीं बल्कि जानकार भी परेशान होंगे। किसी भी हाल में बिना मास्क पहने घर से बाहर न निकलें। शारीरिक दूरी का पालन करें।
More Stories
युवाओं को नशे की चपेट में आने से बचाएं – संध्या चंद्रसेन
महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति को आरजेएस फैमिली ने किया नमन्
जमीन अधिग्रहण के 40 साल बाद भी द्वारका में अल्टरनेटिव प्लॉट न मिलने से किसानों में रोष
देहरादून के ब्राइट एंजल स्कूल में निरिक्षण के लिए पंहुची बाल आयोग की टीम, मिली अनिमित्ताएं
डेमो ट्रेडिंग वर्ल्डकप प्रतियोगिताः 2023 का हिस्सा बनें और जीतें 100,000 का इनाम
नरम और गर्म दोनों विचारधाराओं के मूल थे महर्षि दयानंद :- स्वामी सच्चिदानंद