
DJL20ªFe¹FìAFS-6E IZYIZY SF½F, ´F¼d»FÀF AF¹F¼öY
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/गुरूग्राम/नई दिल्ली/प्रदीप यादव/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- मास्क पहनकर न चलने वालों के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस की सख्ती जारी है। प्रतिदिन सैकड़ों चालान किए जा रहे हैं। पिछले एक महीने के दौरान 22,817 चालान किए गए। चालान करने के साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। साथ ही मास्क भी वितरित करने का काम किया जा रहा है।
पुलिस आयुक्त केके राव ने सभी थाना पुलिस से लेकर क्राइम ब्रांच की टीमों को निर्देश दे रखा है कि कोविड-19 के निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। साथ ही लोगों को जागरूक भी करें। निर्देशानुसार जहां सभी थाना पुलिस मास्क न पहने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है वहीं इलाके के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक कर रही है। उनसे कहा जा रहा है कि वे अपने इलाके के लोगों को कोविड-19 के बारे में बताएं। लोगों को बताएं कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनना आवश्यक है। शारीरिक दूरी का पालन करना आवश्यक है। जिले में अब तक 89,582 चालान किए जा चुके हैं। इनसे 4,47,91,000 रुपये बतौर जुर्माना वसूल किया जा चुका है। पुलिस आयुक्त केके राव ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाही न बरतें। लापरवाही बरतने से वे खुद परेशान होंगे ही उनके परिवार के लोग ही नहीं बल्कि जानकार भी परेशान होंगे। किसी भी हाल में बिना मास्क पहने घर से बाहर न निकलें। शारीरिक दूरी का पालन करें।
More Stories
’संसद की बुनियाद हिला डालेंगे…’, खालिस्तानी आतंकी ने वीडियो के जरीये दी धमकी
जम्मू-कश्मीर में परिसीमन ने बदल दिया पूरा परिवेश, अमित शाह ने बताया पूरा सीन
देश की प्रगति व हमारी संस्कृति की पहचान है संस्कृत- राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू
द्वारका उपनगरी में लगा कूड़े का अंबार, लोग झेल रहे परेशानी
हरियाणा का नाम एक फिर हुआ रोशन, करनाल के छात्र चुने गए NASA में सिटीजन साइंटिस्ट
बड़ा सवालः वसुंधरा, शिवराज और रमन नहीं तो कौन संभालेगा तीन राज्यों में बीजेपी की बागडोर ?