
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/गुरूग्राम/नई दिल्ली/प्रदीप यादव/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/-कोविड़ 19 महामारी के दौरान अपनी जनसेवा के द्वारा सबका दिल जीतने वाली टीम सिविल डिफेंस गुरुग्राम का दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम राजकीय उच्चतर विद्यालय (बाल), गुरुग्राम में शुरू हुआ।
इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में सदस्यों को सिविल डिफेंस की अवधारणा, इसके वैश्विक व राष्ट्रीय स्तर पर किये गए कार्यो, योगदान व भूमिका, सम्बन्धित विधिक व संस्थागत फ्रेमवर्क के सैद्धान्तिक पक्षो से टीम को अवगत कराया जाएगा। वहीं सिविल डिफेंस के आपदा प्रबंधन में दी गयी भूमिका से सम्बंधित तकनीकी व व्यवहारिक पक्ष से सम्बंधित ट्रेनिंग दी जाएगी।
यहां यह भी गौरतलब है कि पूरे हरियाणा में सिविल डिफेंस, गुरुग्राम एकमात्र ऐसी टीम है जिसने कोविड़ 19 महामारी के दौरान अदम्य साहस व सेवाभाव का परिचय देते हुए गुरुग्राम में राशन वितरण, प्रवासी मजदूरों की घर वापसी, अस्पतालों व क्वारन्टीन में रह रहे लोगो तक आवश्यक सामग्री पहुचाने, कन्टेनमेंट जोन में आवश्यक व्यवस्था में प्रशासन को सहयोग करने, मास्क वितरण, कोविड़ 19 बाबत जागरूकता जैसी अनेकों गतिविधियों को संपादित किया था। साथ ही आगजनी, मानसून में यातायात प्रबंधन, खोज व बचाव व खतरनाक बिल्डिंग्स के निस्तारण में सहयोग किया। यह टीम वर्तमान में नगर निगम गुरुग्राम को जी आर ए पी की पालना को सुनिश्चित करने के लिए फील्ड से रिपोर्टिंग का काम कर रही है।
उपायुक्त गुरुग्राम अपनी इस टीम के द्वारा किये गए सेवा कार्यो की प्रशंसा विभिन्न अवसरों पर कर चुके हैं और उनके निर्देशन में टीम को अधिक सक्षम व प्रभावी बनाने हेतु यह प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। दिल्ली सिविल डिफेंस का आपदा प्रबंधन में काफी व्यापक अनुभव है और चूंकि दोनों टीमें राजधानी क्षेत्र में कार्यरत है। अतः दोनों टीमों के अवसर व चुनौतियों में काफी समानता है और इस प्रकार कर कार्यक्रम एक दूसरे से सीखने, अनुभव साझा करने और आपदा के समय दोनों एक दूसरी की पूरक के रूप में काम कर सकती है, बाबत नियोजन व कार्यनीति बनाने में मदद करते है।
More Stories
Minister Neena Tangri Praises Efforts To Promote Traditional Ayurveda Medicine
कुमारी शैलजा और अभिषेक सिंघवी को हाईकमान से ’इनाम’, सीडब्ल्यूसी में एंट्री
छिन सकती है अरविंद केजरीवाल की कुर्सी, भाजपा सदस्य ने दिया प्रस्ताव
द्वारका के मोहन गार्डन इलाके में मिली लड़की की लाश, हत्या का शक
भ्रष्टाचार के खिलाफ उपराज्यपाल का एक्शन, दिल्ली सरकार के तीन अधिकारियों को किया निलंबित
नीरज बवानिया गैंग ने आप विधायक से मांगी रंगदारी, दी जान से मारने की धमकी