
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/गोवा/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- गोवा सरकार ने गोवा की फैनी को हेरिटेज ड्रिंक के रूप में बढ़ावा देने का निर्णय कर लिया है। इसके लिए सरकार ने मंगलवार को सभी दिशा निर्देश जारी कर दिये है। और जो भी विनिर्माण इकाई इसका लाईसेंस लेना चाहती है उसे इसके लिए 25.5 लाख का भुगतान करना होगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए आबकारी कमिश्नर अमित सतीजा ने बताया कि अब गोवा में विनिर्माण इकाइयां फेनी के चखने के लिए एकल माल्ट, आईएमएफएल आगंतुक केंद्र स्थापित कर सकती हैं। सरकार के इस कदम से गोवा की फेनी को विरासत पेय के रूप में बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। श्री सतीजा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मंगलवार को जारी की गई राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुसार राज्य में शराब बनाने वाली इकाइयों से मिलने वाले लोग अब शराब का नमूना लेने में सक्षम हो जाएंगे, बशर्ते इकाइयों का आगंतुक केंद्र हो। राज्य में विजिट सेंटर स्थापित करने की इच्छा रखने वाली विनिर्माण इकाइर्यों को 25.5 रुपये के शुल्क का भुगतान करके विभाग से लाइसेंस प्राप्त करना होगा। उसके बाद सभी नियमानुसार काम करना होगा।
More Stories
भारत के नये संसद भवन की तारीफ कर चीन ने सबकों चौंकाया
5यूएस में राहुल के भाषण के बीच लगे भारत विरोधी नारे, लोगों ने भारत जोड़ों के नारे लगा दिया जवाब
विदेशी धरती से राहुल ने फिर बोला पीएम मोदी पर हमला,
नाटो को लेकर चीन ने जापान को दी धमकी, नाटो समिट से दूर रहने को कहा
गर्लफ्रैंड की नशे की लत पूरी करने के लिए बना वाहन चोर
महापौर ने किया निगम विद्यालयों का निरिक्षण दौरा