नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/गोवा/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- गोवा सरकार ने गोवा की फैनी को हेरिटेज ड्रिंक के रूप में बढ़ावा देने का निर्णय कर लिया है। इसके लिए सरकार ने मंगलवार को सभी दिशा निर्देश जारी कर दिये है। और जो भी विनिर्माण इकाई इसका लाईसेंस लेना चाहती है उसे इसके लिए 25.5 लाख का भुगतान करना होगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए आबकारी कमिश्नर अमित सतीजा ने बताया कि अब गोवा में विनिर्माण इकाइयां फेनी के चखने के लिए एकल माल्ट, आईएमएफएल आगंतुक केंद्र स्थापित कर सकती हैं। सरकार के इस कदम से गोवा की फेनी को विरासत पेय के रूप में बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। श्री सतीजा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मंगलवार को जारी की गई राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुसार राज्य में शराब बनाने वाली इकाइयों से मिलने वाले लोग अब शराब का नमूना लेने में सक्षम हो जाएंगे, बशर्ते इकाइयों का आगंतुक केंद्र हो। राज्य में विजिट सेंटर स्थापित करने की इच्छा रखने वाली विनिर्माण इकाइर्यों को 25.5 रुपये के शुल्क का भुगतान करके विभाग से लाइसेंस प्राप्त करना होगा। उसके बाद सभी नियमानुसार काम करना होगा।
More Stories
हरियाणा में रोड़ शो में बोले केजरीवाल आप के बिना नहीं बनेगी किसी की सरकार
फॉर सेल इन हरियाणा मार्का के 2550 क्वार्टर किए जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
विश्व नदी दिवस पर विशेष – नदियां हैं तो जल है, जल है तो कल है
गुड़गांव हाफ मैराथन में लगातार बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप का दबदबा कायम
“कृषि पर्यटन एवं एकीकृत कृषि प्रणाली“ पर कृविके उजवा ने किया व्यवसायिक प्रशिक्षण का आयोजन
आज से भारत में शुरू होगी आईफोन-16 सीरीज की बिक्री, 67,500 रुपये तक का ऑफर उपलब्ध!