गोवा सरकार ने पर्यटकों के लिए जारी किये दिशा-निर्देश, मानने होगें कोरोना नियम

स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

शिव कुमार यादव

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

संपादक

भावना शर्मा

पत्रकार एवं समाजसेवी

प्रबन्धक

Birendra Kumar

बिरेन्द्र कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

Categories

April 2024
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
April 17, 2024

हर ख़बर पर हमारी पकड़

गोवा सरकार ने पर्यटकों के लिए जारी किये दिशा-निर्देश, मानने होगें कोरोना नियम

नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/गोवा/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को देखते हुए गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने शनिवार को पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील की। उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा, बार-बार मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील के बावजूद भी लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं।
पर्यटकों द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर मंत्री ने कहा, पर्यटकों को महसूस करना चाहिए कि हालांकि वे यहां आनंद लेने के लिए हैं, उन्हें सुरक्षा उपायों का पालन करना चाहिए। मैंने देखा कि हवाई अड्डे पर 60 प्रतिशत लोग मास्क नहीं पहने थे। उन्होंने कहा, हमें एक राज्य के रूप में सतर्क रहने की जरूरत है। हम चाहते हैं कि गोवा के लोग सुरक्षित रहें। व्यापारिक गतिविधियां जारी रहें, लेकिन लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। गोवा एक केला गणराज्य नहीं है।

मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना
मंत्री ने आगे कहा कि नाइट क्लबों को मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का सख्ती से कार्यान्वयन सुनिश्चित करना होगा, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य विभाग मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना बढ़ाकर 500 रुपये करने का प्रस्ताव करेगा। कोरोना गाइडलाइन का पालन न करके लोग डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों सहित दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे हैं और राज्य में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे पर बोझ डाल रहे हैं।
बता दें कि शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे के पिता व गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री प्रतापसिंह राणे और उनकी माता पत्नी विजयादेवी राणे कोरोना से संक्रमित हो गए थे। इसकी जानकारी खुद स्वास्थ्यमंत्री ने ट्वीट करके दी थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, मैं गोवा के लोगों को सूचित करना चाहता हूं कि मेरे पिता प्रतापसिंह राणे और मेरी मां श्रीमती विजयादेवी राणे कोविड-19 से संक्रमित हैं। जीएमसी अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है।
बता दें कि गोवा में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 69 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया था कि दिन में किसी संक्रमित ने दम नहीं तोड़ा। संक्रमण के कारण कुल 739 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 78 और मरीज संक्रमण से उबरे जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 49,466 हो गई है। गोवा में 930 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। अधिकारी ने बताया, 1463 नए नमूनों की जांच की गई है। कुल 4,00,669 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

About Post Author

Subscribe to get news in your inbox