
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नजफगढ थाने से मात्र 200 मीटर की दूरी पर भरे बाजार में बदमाशों ने एक बार फिर नजफगढ़ फिरनी पर स्थित गहना ज्वैलर्स व पीसी ज्वैलर्स पर पहले पर्ची फेंकी और फिर दहशत फैलाने के लिए गोलियां चलाई जिससे दोनो शोरूमों के शीशे के दरवाजे टूटकर बिखर गये। इस पूरी वारदात में गनीमत यह रही की कोई जानमाल का नुकसान नही हुआ। बदमाशों ने सिर्फ दो राउंड गोली चलाई और फिर फरार हो गये। नजफगढ़ थाना पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पंहुच कर जांच कर रहे है लेकिन अभी तक पुलिस कुछ कहने की स्थिति में नही दिखाई दे रही है। हालांकि गत 8 जून को शुभम शगुन ज्वैलर्स शोरूम पर बदमाशों ने ठीक इसी तरह गोली चलाई थी तो पुलिस 24 घंटे में बदमाशों को पकड़ने का दावा कर रही थी। आज की इस घटना से पूरे बाजार में दहशत का माहौल बन गया है और शायद बदमाश भी यही चाहते है। इसीलिए वो सिर्फ बड़ी दूकानों पर ही वारदात कर रहे हैं।
मंगलवार को एक बार फिर नजफगढ़ में बदमाशों ने दिनदहाड़े दो ज्वैलरी शो-रूमों को अपना निशाना बनाया और दहशत फैलाने के लिए पहले पर्ची फेंकी और फिर गोली चलाई। उनका मकसद किसी को मारना नही बल्कि दूकानदारों में अपना खौफ बनाना है। जानकारी के अनुसार नजफगढ़ फिरनी पर स्थित पीसी ज्वैलर्स के मैनेजर नीतिन चैपड़ा ने बताया कि वह अपना काम कर रहे थे तभी गोली चलने की आवाज आई और शोरूम का स्टाफ इधर-उधर भागने लगा जिसपर बाहर आकर देखा तो पाया कि गेट का शीशा टूटा हुआ है। उन्होने बताया कि गार्ड सुबोध के अनुसार एक युवक आता है और गेट खोलकर पर्ची फेंकता है हालांकि गेट पर तैनात गार्ड सुबोध कुमार उसे हाथ सैनिटाइज कराने के लिए रोकने की कोशिश करता है लेकिन पर्ची फेंकने के बाद वह सड़क पर खड़ा होकर रिवाल्वर निकालता है और शोरूम के गेट पर दो रांउड गोली चलाकर मोटरसाईकिल पर बैठ कर फरार हो जाता है। बदमाश इतने पर ही नही रूकते है इसके बाद करीब 80 मीटर दूर गहना ज्वैलर्स पर भी उक्त बदमाश इसी तरह की वारदात को अंजाम देते है। और फिर फरार हो जाते है। इस संबंध में शोरूम के मैनेजर रजत ने बताया कि बदमाश दो थे एक मोटरसाईकिल पर बैठा था और दूसरे न उतरकर दूकाान के शीशे पर गोली चलाई थी। जो मुंह पर कुछ नही लगाये हुए था और गले में गमछा डाल रखा था। यहां बता दें कि बदमाशों में कानून व पुलिस का डर किसी भी तरह नही दिखाई दे रहा था क्योंकि दोनो बदमाशों ने न तो मुह ढ़क रखे थे और न ही हैल्मैट लगा रखा था। जबकि वारदात से मात्र 20 मीटर दूर हनुमान मंदिर के पास यातायात पुलिस भी वाहनों की जांच व चालान कर रही थी लेकिन उनमें भी बदमाशों को रोकने की हिम्मत नही हुई। हालांकि यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरों में कैद होने की बात कही जा रही है लेकिन न तो पीसी ज्वैलर्स का और न ही गहना ज्वैलर्स के सीसीटीवी ठीक से काम कर रहे है जिसकारण बदमाशों को पहचानना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर बन गया है।
बताया जा रहा है कि दोनो बदमाश मोटरसाईकिल पर आये थे और एक बाईक पर ही बैठा था और दूसरा शोरूमों पर गोली चला रहा था। हालांकि बदमाशों ने किसी कोई बात नही की सिर्फ पर्ची फेंकी और गोली चलाकर फरार हो गये। ठीक इसी तरह 15 दिन पहले भी बदमाशों ने पीसी ज्वैलर्स से 50 मीटर की दूरी पर शुभम शगुन ज्वैलर्स पर पर्ची फेंक कर गोली चलाई थी। लेकिन पुलिस आज तक उन अपराधियों का पता नही लगा पाई है जबकि उक्त अपराधियों को मात्र 24 घंटे में पुलिस पकड़ने का दावा कर रही थी। वैसे भी नजफगढ़ में इस एक महीने के दौरान दो बड़ी लूट व तीन गोली चलने की वारदात हो चुकी हैं जिसके चलते पूरे बाजार में दूकानदारों में दहशत का माहौल बना हुआ है। हालांकि दूकानदारों का मानना है कि अपराधी अभी किसी तरह की मांग नही कर रहे है लेकिन अगर पुलिस का यही नकारात्मक रवैया रहा तो अपराधी दूकानदारों का जीना मुश्किल कर देंगे। जिस तरह करीब डेढ़ दशक पहले नजफगढ़ से दूकानदारों और व्यापारियों ने पलायन शुरू कर दिया था ठीक उसी अब भी वह परिस्थितियां बनती जा रही है।
आज की इस घटना को लेकर बाजार में तरह-तरह की चर्चाऐं जोर पकड़ने लगी है। दूकानदार इस वारदात को लेकर अब चुप नही बैठने वाले उन्होने इस पर एक मीटिंग बुलाई है जिसमें दूकानों पर हो रहे हमलों को लेकर चर्चा की जायेगी। और पुलिस अधिकारियों को दूकानदारों की सुरक्षा को लेकर उपाय करने के लिए ज्ञापन सौंपा जायेगा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस मौके पर जांच कर रही है और अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जायेगा।
More Stories
‘इंडसइंड बैंक के पास पर्याप्त पूंजी, जमाकर्ताओं को चिंता करने की जरूरत नहीं’, RBI का बयान
होलिका दहन पर इन संदेशों से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दे शुभकामनाएं
पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली नियमित जमानत,दी है
एक्शन मोड में दिल्ली CM रेखा गुप्ता, अचानक पहुंचीं शालीमार बाग के स्कूल, अधिकारियों को दिए निर्देश
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री व खुरई से वर्तमान विधायक भूपेंद्र सिंह के खिलाफ कांग्रेस ने लोकायुक्त में की शिकायत दर्ज
पंचायत संघ ने बजट सुझाव पर दिल्ली देहात गांवों के मुद्दे तय किए: पंचायत संघ प्रमुख