
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/लखनऊ/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- यूपी में बजट सत्र और पंचायत चुनाव की तैयारियों के चलते फिलहाल मंत्रिमंडल विस्तार को टाल दिया गया है। हालांकि मंत्रीमंडल विस्तार में इस बार 5 से 6 नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिलनी थी। वहीं चार से पांच लोगों की मंत्रिमंडल से छुट्टी हो सकती थी। लेकिन अभी मंत्रीमंडल विस्तार नही होने से पंचायत चुनाव की तैयारियों पर सरकार का जोर रहने की संभावना है।
बजट सत्र और पंचायत चुनाव की तैयारियों के चलते फिलहाल मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होगा. इस बार के नवनिर्वाचित एमएलसी में से भी मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद किसी को मंत्री पद मिल सकता था. लेकिन बजट सत्र शुरू होने के चलते अब मंत्रिमंडल विस्तार फिलहाल नहीं होगा. इसके अलावा 20 से 28 फरवरी तक पंचायत चुनाव की तैयारियों में सरकार के मंत्री और पदाधिकारी जुटेंगे. वहीं 18 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च तक बजट सत्र चलेगा.
आपको बता दें कि यूपी की योगी सरकार अपने 4 साल 19 मार्च को पूरे करने जा रही है. लेकिन इससे पहले योगी कैबिनेट का दूसरा मंत्रिमंडल विस्तार होना था। दरअसल, प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा तब शुरू हुई जब पूर्व नौकरशाह और पीएम नरेंद्र मोदी के करीबी एके शर्मा ने बीजेपी की सदस्यता ली और फिर वह एमएलसी बन गए. उसके बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार होगा।
हालांकि चर्चा इस बात की भी है कि अब जब मंत्रिमंडल का विस्तार होगा तो उसमें एक या दो नाम ऐसे भी हो सकते हैं जिन्हें मंत्रिमंडल विस्तार के बाद शामिल किया जा सकता है। वहीं इस कैबिनेट विस्तार में एक महिला को भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।
More Stories
संदीप दीक्षित ने लिया ’मां की हार का बदला’,
अगर आप-कांग्रेस मिलकर लड़ते तो अलग ही होते चुनावी समीकरण
नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल की हार, प्रवेश वर्मा जीते
दिल्ली में विकास और सुशासन की जीत-पीएम मोदी
जीत के बाद नीलम पहलवान का नजफगढ़ में हुआ भव्य स्वागत
दिल्ली में चल गया मोदी का जादू, आप-दा गई