
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- द्वारका में बढ़ते अपराध के ग्राफ के बावजूद द्वारका पुलिस अपराधियों पर भारी पड़ रही है। पुलिस की सतर्कता व कार्यशैली ने बदमाशों का जीना हराम कर दिया है। जिसके चलते पुलिस अब अपराध करने से पहले ही अपराधियों को दबौच रही है जिसकारण अपराधी हताशा में अपने वर्चस्व के लिए उल्टी सीधी वारदातों को अंजाम देने में जुटे हैं। ऐसे ही एक मामले में द्वारका एएटीएस टीम ने नजफगढ़ में वारदात को अंजाम देने के लिए आये तीन खतरनाक बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस का कहना है कि तीनों बदमाश नजफगढ़ में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। हालांकि इनका एक साथी और भी था जो इनको क्या करना है तथा आगे की योजना बतानी थी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने बदमाशों से दो अत्याधुनिक पिस्टल व एक देसी कट्टे के साथ-साथ एक चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पुलिस आरापियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है ताकि क्षेत्र में और मामलों का खुलासा हो सके।
इस संबंध में द्वारका डीसीपी एंटो अलफोंस ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते जेलों से जमानत पर छुटे अपराधी फिर से अपराध जगत में सक्रिय हो गये है और वारदातों को अंजाम दे रहे हैं हालांकि पुलिस की पूरी कोशिश है कि कोई भी अपराधी बचकर न जाने पाये लेकिन आज कल बाहर के अपराधी भी द्वारका क्षेत्र में काफी सक्रिय बने हुए है जिसकारण पुलिस को भी थोड़ी परेशानी हो रही है। हालांकि जेल बेल के अपराधियों पर पुलिस पूरी तरह से नजर रखे हुए है लेकिन बाहर के अपराधी अब थोड़ी मुश्किल पेश कर रहे है। लेकिन फिर भी पुलिस अपराधियों को पकड़ने में कोई लापरवाही नही बरत रही है। उन्होने बताया कि शुक्रवार को नजफगढ़ में मित्राउ रोड़ पर स्थित आर्शीवाद वाटिका के पास तीन खतरनाक अपराधी इक्ट्ठा हुए थे जिनकी जानकारी एएटीएस को मिल चुकी थी और एएटीएस उन्हे पकड़ने के लिए अपना जाल बिछा चुकी थी। पुलिस के अनुसार अपराधी सुमित डागर पुत्र लेट अनिल डागर निवासी राजहंस विहार, बुद्ध बाजार रोड़ उत्तमनगर, अनिल उर्फ मोनू पुत्र लेट तेजसिंह निवासी गंगोत्री एंक्लेव गोपालनगर नजफगढ़ व संदीप उर्फ मनीष पुत्र जगदीश कुमार निवासी चैधरान पाना बादली झज्जर हरियाणा के रहने वाले है। तीनो अपराधी नजफगढ़ में किसी वारदात को अंजाम देने आये थे जिन्हे अमित नामक एक बदमाश ने बुलवाया था और वहीं उनको कहां क्या करना की जानकारी देने वाला था तथा वारदात के पैसे भी इसी शख्स ने देने थे। लेकिन पुलिस को खबरियों के माध्यम से इसकी सूचना मिल गई और पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए अपराधियों को मौके से पर दबौच लिया। उन्होने बताया कि एएटीएस के निरिक्षक रामकिशन के नेतृत्व में एसआई कमलेश, एएसआई रणधीर सिंह, करतार सिहं, हवलदार जितेन्द्र, राकेश, अमित व जगत, सिपाही मनीष, सोनू, अरूण व अर्जुन ने तुरंत कार्यवाही को अंजाम दिया और मोर्चा संभाल लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी एक 220 गज के प्लाॅट के कब्जे को लेकर आये थे। लेकिन जैसे ही वो वारदात की जगह पंहुचे पहले से तैनात पुलिस ने खबरी के इशारे पर उन्हे चेलेंज किया लेकिन अपराधी सरेंडर करने की बजाये अपनी-अपनी पिस्तौल निकाल कर पुलिस पर चलाने की तैयारी करने लगे लेकिन सर्तक पुलिस ने उन्हे दबौच लिया। पुलिस ने बताया कि तीनो एक बुलेट मोटरसाइकिल पर आये थे जो शाहदरा इलाके चोरी की हुई थी। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में चोरी, हत्या, लूट व फिरोती के कई मामले दर्ज है। अपराधी सुमित व अनिल जेल बेल से जमानत पर है और अपराधी संदीप पर अपहरण व फिरौती के मामले दर्ज है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि और मामलों को भी सुलझाया जा सके। डीसीपी ने एएटीएस की इस कामयाबी पर उन्हे बधाई दी है।
More Stories
नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ में नहीं हुआ नियमों का पालन, हाई कोर्ट ने रेलवे पर उठाए सवाल
ममता बनर्जी के ‘मृत्यु कुंभ’ बयान पर सियासी संग्राम: समर्थन और विरोध में तीखी प्रतिक्रियाएँ
अंतरिम डिविडेंड चाहिए? आज है IRCTC शेयर खरीदने का आखिरी दिन!
पाकिस्तान में 29 साल बाद खेला जाएगा कोई ICC टूर्नामेंट, ‘मिनी विश्व कप’ चैंपियंस ट्रॉफी का आज से आगाज।
बीजेपी विधायक दल की बैठक टली, अब 19 को होगा मंथन
एजीएस, अपराध शाखा ने मुठभेड़ के बाद पकड़े दो कुख्यात स्नैचर गिरफ्तार