
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली के श्रम एवं रोजगार मंत्री गोपाल राय ने रविवार को बताया कि दिल्ली सरकार कुछ दिनों में नियोक्ताओं और नौकरी ढूंढने वालों के लिए जॉब पोर्टल लॉन्च करेगी। कर्मचारी ढूंढ रहीं कंपनियां और रोजगार ढूंढ रहे लोग यहां खुद को रजिस्टर कर सकेंगे। राय ने कहा, लोगों को अलग-अलग जगह नौकरी के लिए आवेदन देने की जरूरत नहीं होगी।
कोरोना की आर्थिक मार से प्रभावित दिल्ली की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली सरकार का जॉब पोर्टल रोजगार बाजार लांच किया है. ये एक ऐसा कॉमन जॉब पोर्टल है जहां नौकरी देने वाले और नौकरी ढूढ़ने वाले दोनों रजिस्टर कर सकेंगे. यानि एम्प्लॉयर और एम्प्लॉयी के बीच के कॉमन प्लेटफॉर्म की तरह काम करेगा। लॉकडाउन के दौरान अर्थव्यवस्था में आई गिरावट का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, ष्अब हमें अर्थव्यवस्था पर ध्यान देना होगा. दिल्ली के सभी लोगों से अपील है कि मिलकर हम दिल्ली की अर्थव्यवस्था को सुधारते हैं. सभी व्यापारियों से सभी प्रोफेशनल से सभी मार्केट एसोसिएशन से सभी एनजीओ से सभी मीडिया से सभी सरकारी संस्थाओं से अपील करता हूं कि आइए अब मिलकर दिल्ली की अर्थव्यवस्था को सुधारने की तरफ आगे बढ़ते हैं. आज कंस्ट्रक्शन का काम शुरू करना चाहते हैं लेकिन लोग नहीं मिल रहे। प्रोफेशनल लोगों को उद्योग वालों को काम के लिये आदमी नहीं मिल रहे. दूसरी तरफ जिन लोगों की नौकरी गई है उन लोगों को काम नहीं मिल रहा है।
पोर्टल के बारे में जानकारी देते हुए श्रम एवं रोजगार मंत्री गोपाल राय ने कहा, ष्रोजगार के लिए कई प्राइवेट साइट है लेकिन यह सुविधा सरकार की तरफ से मुफ्त है। इसके लिए किसी को पैसा देने की जरूरत नहीं है. कोई दलाल आपसे पैसा मांगता है तो आपको पैसा देने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह सेवा सरकार की तरफ से मुफ्त है. स्किल सेंटर जैसे आईटीआई पॉलीटेक्निक से निकलने वाले बच्चे भी खुद को इस वेबसाइट पर रजिस्टर करें।
इसके साथ ही दिल्ली में रेहड़ी-पटरी लगाने वालों को भी बड़ी राहत देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, ष्कोरोना के दौरान भी हमने इस बात की वकालत की कि लॉकडाउन जल्द से जल्द खोलना चाहिए. केस बढ़ने के बावजूद भी हमने लॉकडाउन नहीं किया। रेहड़ी पटरी वालों को अभी तक दिल्ली में इजाजत नहीं दी जा रही थी. लेकिन अब दिल्ली में रेहड़ी पटरी वालों को भी काम करने की इजाजत होगी।
More Stories
भारत के नये संसद भवन की तारीफ कर चीन ने सबकों चौंकाया
5यूएस में राहुल के भाषण के बीच लगे भारत विरोधी नारे, लोगों ने भारत जोड़ों के नारे लगा दिया जवाब
विदेशी धरती से राहुल ने फिर बोला पीएम मोदी पर हमला,
नाटो को लेकर चीन ने जापान को दी धमकी, नाटो समिट से दूर रहने को कहा
गर्लफ्रैंड की नशे की लत पूरी करने के लिए बना वाहन चोर
महापौर ने किया निगम विद्यालयों का निरिक्षण दौरा