नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- भारत में कोरोना संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या के साथ-साथ मौत के आंकड़े भी तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में संक्रमितों की संख्या अब 14 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 49 हजार 931 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं 708 लोगों की मौत भी हुई है. ये मौत की संख्या अमेरिका और ब्राजील से ज्यादा है. अमेरिका और ब्राजील में पिछले 24 घंटे में क्रमशरू 445 और 556 मौतें हुई हैं. हालांकि भारत में मैक्सिको (729) से कम मौतें हुई हैं।
दुनियाभर में कोरोना वायरस की स्थिति पर नजर रख रहे ब्लूमबर्ग कोरोना वायरस ट्रैकर के मुताबिक पिछले एक हफ्ते में भारत में संक्रमण के मामलों में 20 फीसदी की बढ़त देखी गई है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है. पिछले कुछ दिनों से देश में लगातार 40 हजार से ज्यादा मामले रोजाना आ रहे हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है। अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है. लेकिन अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है। भारत से अधिक मामले अमेरिका (4,371,276), ब्राजील (2,419,901) में हैं. देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में दूसरे नंबर पर बनी हुई है।
सोमवार 27 जुलाई को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में 49,931 नए मामले सामने आए हैं, जो देश में एक दिन में सबसे ज्यादा हैं. इस तरह अबतक भारत में संक्रमण के मामले 14 लाख 35 हजार 453 तक पहुंच गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 708 मरीजों की मौत भी हुई, जिसके बाद देश में इस बीमारी के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 32,771 हो गई है। देश में तेज हो रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार को इस तरह भी समझ सकते हैं. अनलॉक के पहले 10 दिनों में देश में एक लाख नए केस आए लेकिन जुलाई में पहली बार 1 लाख नए केस सिर्फ 5 दिनों के अंदर सामने आ गए. यानी जुलाई आते-आते इनकी रफ्तार दोगुनी हो गई। इतना ही नहीं, यहां तक कि जुलाई में ही ये रफ्तार और भी तेज हो गई और 2-3 दिनों के भीतर ही एक लाख केस आ रहे हैं।
More Stories
‘स्त्री 2’ के मेकर्स का ऐलान: ‘स्त्री 2’ की एक टिकट खरीदने पर मिलेगा गजब का ऑफर
बहराइच में नहीं थम रहा ‘लंगड़ा भेड़िया सरदार’ का आतंक: सोते समय महिला पर किया अटैक, हालत गंभीर
सोना-चांदी के दाम में आया जबरदस्त उछाल
माकपा नेता सीताराम येचुरी का हुआ निधन, 73 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
“मदरसों में औपचारिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं…”, एनसीपीसीआर का सुप्रीम कोर्ट में जवाब
संजौली विवाद के बीच मौलवी का पत्र आया सामने, मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराने की पेशकश