
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/लखनऊ/नई दिल्ली/मनोजीत सिंह/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- यूपी से कोरोना को पूरी तरह से खत्म करने के प्रति वचनबद्ध मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोकभवन प्रदेश के रेड, आरेंज और ग्रीन जोन की समीक्षा की। साथ ही समयबद्ध तरीके से सभी जोनो को बदलने के भी आदेश दिये। उन्होने प्रदेश में लोगों की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को लाॅक डाउन का सख्ती से पालन कराने के भी निर्देश दिये।
इस संबंध में अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन की समीक्षा की। सीएम योगी ने रेड जोन को ऑरेंज जोन में, ऑरेंज जोन को ग्रीन जोन में परिवर्तित करने के लिए हर जरूरी कार्रवाई करने का आदेश दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ग्रीन और ऑरेंज जोन में विभिन्न गतिविधियां शुरू करने के लिए कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि तीन मई के बाद औद्योगिक इकाइयों को कैसे चलाया जाए, इस पर कार्ययोजना बनाएं।
ये है जोन व्यवस्था
रेड जोन रू इनमें वे जिले आते हैं जिनमें कोरोना संक्रमण के हॉटस्पॉट हैं और जिसमें इस महामारी के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसमें वे जिले भी आते हैं जिनमें कोरोना संक्रमण के दोगुने होने की रफ्तार चार दिनों से कम है।
ऑरेंज जोन इसमें वे जिले आते हैं जिनमें पिछले 14 दिनों में कोरोना संक्रमण का कोई मामला न रिपोर्ट हुआ हो।
ग्रीन जोन रू इसमें वे जिले आते हैं जिनमें कोरोना संक्रमण का अब तक कोई मामला न आया हो या पिछले 28 दिनों के दौरान कोरोना संक्रमण का कोई नया केस न आया हो।
वहीं प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में अबतक 2115 केस सामने आए हैं। जिनमें 1602 एक्टिव केस हैं। उपचार के बाद 2115 में से 477 पेशेंट पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है। हालांकि कोरोना के कारण प्रदेश में 36 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश के 60 जनपद कोरोना से प्रभावित हुए हैं। जिनमें से 7 जिले वर्तमान में कोरोना से मुक्त होने में सफल हुए हैं। 15 जिलों में अभी भी कोरोना का कोई केस नहीं मिला। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एल-1, एल-2 और एल-3 अस्पतालों में और 52 हजार बेड को बढ़ाया जा रहा है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि मेडिकल क्वारंटीन में 11487 और आइसोलेशन में 1769 लोगों को रखा गया है। मंगलवार को एल-1 में 75 ईकाइंयों को जोड़ा गया है। जिससे अब आइसोलेशन बेड की संख्या 17194 और क्वारंटीन बेडों की संख्या 21569 हो गई है। साथ ही अब प्रदेश में एलकृ1 के अस्पतालों की संख्या 155, एलकृ2 के अस्पतालों की संख्या 78 और एल-3 के अस्पतालों की संख्या 6 हो गई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 3799 कोरोना के सैंपल भेज गए थे, जिसमें पिछले सैंपल समेत 4071 सैंपलों की टेस्टिंग की गई।
More Stories
बीजेपी विधायक दल की बैठक टली, अब 19 को होगा मंथन
एजीएस, अपराध शाखा ने मुठभेड़ के बाद पकड़े दो कुख्यात स्नैचर गिरफ्तार
द्वारका पुलिस की बड़ी कार्रवाईः दो कुख्यात लुटेरे गिरफ्तार, हथियार बरामद
4 साल में यमुना को साफ करने की तैयारी क्या पूरा कर पाएगी भाजपा चुनावी वादा
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद बड़ा फैसला
लंबा रहा अंग्रेजी का प्रश्नपत्र, सरल प्रश्नों से खिले छात्रों के चेहरे