नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- छावला थाना पुलिस ने एक खतरनाक चोर को पकड़ा है। आरोपी पर पहले से ही चोरी के 7 मामले दर्ज है। पुलिस ने उसे खतरनाक चोर बताया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि और मामलों का खुलासा हो सके।
डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा ने बताया कि कासिम अली निवासी चंदरभान प्लाॅट खैरा गांव ने 21 सितंबर को एक शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी ने उसके टाटा ऐस की बैटरी चोरी कर ली है। इस शिकायत पर एसएचओ ज्ञानेन्द्र राणा ने बीट के सिपाही राकेश को इस मामले में तुरंत कार्यवाही करने के आदेश दिये। सिपाही राकेश ने खैरा गांव के बाहर रोड़ पर एक शख्स को अमराॅन बैटरी ले जाते देखा तो उसने उससे पूछताछ आरंभ की तो आरोपी ठीक से जवाब नही दे पाया जिसपर पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उससे गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने चोरी की बात मान ली। पुलिस ने आरोपी की पहचान शिव कुमार पुत्र रामकुमार निवासी मीना कालोनी गोपालनगर के रूप में की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पहले से चोरी के 7 मामले दर्ज है और वह एक खतरनाक चोर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ लिया है।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूंडरी में की बड़ी घोषणाएं, उपमंडल का दर्जा देने का किया वादा
आंबेडकर के नाम पर सियासी विवाद: भाजपा और कांग्रेस के बीच तीखी बयानबाजी