
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- छावला थाना पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद एक ऐसे हत्यारोपी को पकड़ा है जो अपनी दोस्त साथी की हत्या कर उसका शव बेड में छिपाकर फरार हो गया था। पुलिस ने उसे आसाम के डिब्रुगढ़ से एक होटल से पकड़ा है। पूछताछ में आरोपी ने हत्या का कारण दूसरे व्यक्ति से संबंध होने की बात कही है। पुलिस ने आरोपी से मृतका का लैपटाॅप व मोबाईल फोन बरामद कर लिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा ने बताया कि 25 सितंबर को पुलिस को एक काॅल मिली थी कि कुतुब विहार गोयला डेयरी के एक मकान के कमरे से कुछ दुर्गन्ध आ रही है और कुछ तरल पदार्थ भी बह कर बाहर आ रहा है। एएसआई कवल सिंह ने मौके पर पंहुच कर जांच की तो पता चला की एक युवती की लाश बेड में रखी है और उसी से खून व बदबू आ रही है। अधिकारी ने यह सूचना अपने एसएचओ को दी। इसके बाद एसएचओ ज्ञानेन्द्र राणा ने इस मामले को सुलझाने के लिए एक टीम का गठन किया जिसमें एसआई अंकुर सेजवाल, हवलदार विनय कुमार, सिपाही रामस्वरूप, हिमांक व मुकुल को यह जिम्मेदारी सौंपी और खुद टीम को जांच के लिए आवश्यक निर्देश दिये। पुलिस ने पहले मृतका की पहचान की और फिर उसके संबंधों पर जांच आरंभ की। पुलिस को पता चला कि मृतका दिशु कुमारी व आरोपी सतीश कुमार बीपीओ में काम करते थे और उनके आपस में अवैध संबंध थे। टीम ने इस मामले की जांच में पाया की आरोपी नाॅथ-ईस्ट की तरफ भागा है जिसके लिए एसएचओ ज्ञानेन्द्र राणा ने टीम को आरोपी को पकड़ने के लिए आसाम भेजा। पुलिस लगातार आरोपी का पीछा करती रही और फिर उसे डिब्रुगढ़ के एक होटल से पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतका का लैपटाॅप व मोबाइल फोन तथा उसके कपड़े भी बरामद कर लिये। पूछताछ में पता चला कि आरोपी का परिवार जींद हरियाणा का रहने वाला है लेकिन उसके माता-पिता ने कुतुब विहार में मकान बना लिया। आरोपी का पिता एक पूर्व सेना कर्मी है। आरोपी सतीश कुमार पुत्र अजीत सिंह निवासी झंकार रोड़ कुतुब विहार गोयला डेयरी ने 12वीं कक्षा दिल्ली से ही पास की। आरोपी की एक दो साल की बच्ची भी है लेकिन घर में अनबन के चलते आरोपी एक किराये के कमरे पर रहने लगा। वह गुरूग्राम में एक बीपीओ में काम करता था जहां उसकी एक महिला मित्र भी काम करती थी। 23 सितंबर को मृतका दिशु कुमारी का फोन आया कि वह उसका लैपटाॅप लेकर आ जाये। सतीश कुमार लैपटाॅप व अपनी दोस्त को लेकर कमरे पर आ गया। जहां उन्होने शारीरिक संबंध भी बनाये। इसके बाद अचानक महिला के दूसरे दोस्त का फोन आ गया और उसने बाद में फोन करने के लिए कहा। इस बात को लेकर दोनो में काफी झगड़ा हुआ। और झगड़ा इतना बढ़ गया की उसने दिशु का गला दबा दिया और उसका सिर बैड पर दे मारा जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में आरोपी उसे कंबल में लपेट कर बैड में छिपाकर फरार हो गया। आरोपी वहां से अपना फोन बेचकर व मृतका के फोन को फेंककर स्कूटी पर फरार हो गया। आरोपी पहले लखनऊ गया फिर वहां से गोरखपुर और वहां से उसने 9 हजार में आसाम डिब्रुगढ़ के लिए एक टैक्सी की और आसाम पंहुच गया। लेकिन इसी बीच पुलिस भी उसका पिछा करते हुए वहां पंहुच गई और उसे पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने यह हत्या मात्र शक की बिनाह पर कर दी। हालांकि आरोपी का कोई आपराधिक रिकार्ड नही है। डीसीपी ने पुलिस टीम व एसएचओ को इस मामले को सुलझाने के लिए बधाई दी है।
More Stories
कर्नाटक में कांग्रेस ने बागियों को नकारा, भाजपा से आये नेताओं को मंत्रीमंडल में नही मिली जगह
रेपो रेट में नही होगा बदलाव, महंगाई दर भी 4 फीसदी से ज्यादा रहने के आसार
मोदी सरकार के कहने पर पहलवानों ने 15 जून तक स्थगित किया आंदोलन
आईपी यूनिवर्सिटी कैंपस के उद्घाटन में केजरीवाल के भाषण के दौरान मचा हुड़दंग, लगे मोदी-मोदी के नारे
बृजभूषण शरण सिंह की बढ़ेंगी मुश्किलें, दिल्ली पुलिस अगले हफ्ते कोर्ट को सौंपेगी रिपोर्ट
जगदीश टाइटलर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, अब 30 जून को होगी अगली सुनवाई