
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नजफगढ़ में बढ़ते अपराधों को देखते हुए डीसीपी एंटो अलफोंस ने नजफगढ़ में व्यापारियों व आम जन की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करते हुए नजफगढ़ को एक तरह से छावनी बना दिया है। नजफगढ़ में सुरक्षा की दृष्टि से फिरनी व आसपास के चैराहों व बाजार में 7 नई सुरक्षा चैकियों बनाई गई है। नजफगढ़ एसएचओ स्वयं गश्त व जांच की कमान संभाले हुए है ताकि सुरक्षा में कोई चूक न रह जाये।
नजफगढ़ में दिन रात-दिन बजते पुलिस के सायरन व पुलिस की बाईक गश्त इस बात को प्रमाणित कर रही है कि अब नजफगढ़ में पुलिस कोई भी वारदात नही होने देगी और अपराधी भी वारदात करने से पहले दस बार सोचेंगे। यहां बता दें कि जून में नजफगढ़ में करीब पांच वारदात हुई जिनमें दो वारदात ज्वैलरी शोरूमों पर गोली चलाने की है और तीन वारदात व्यापारियों से दिन दहाड़े पैसे लूटने की है जिसे देखते हुए डीसीपी द्वारका ने नजफगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और जिले के बाईक स्टाफ को नजफगढ़ में गश्त करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए नजफगढ़ एसीपी विजय सिंह ने बताया कि नजफगढ में पिछले महीने हुई वारदातों पर संज्ञान लेते हुए यह कार्यवाही की गई हैं। इसमें पुलिस ने सात नई चैकियां बनाई है जहां से हर गतिविधि पर पुलिस के जवान व अधिकारी नजर रखते हैं। इन चैकियों में रात-दिन पुलिस के जवान हथियारों के साथ तैनात रहते है और संदिग्ध गतिविधियों की जांच भी करते है। सभी चैकियों को वाकी-टाकी से व थाने से जोड़ा गया है ताकि अगर कोई भी वारदात होती है तो सभी अधिकारी व पुलिसकर्मी सावधान हो जाये और अपराधियों को वहां से निकलने न दे। वहीं एसएचओ सुनील मित्तल ने बताया कि अधिकारियों के निर्देशानुसार सुरक्षा के सभी पुख्ता प्रबंध किये गयें है। अब कोई भी अपराधी क्षेत्र में वारदात करने की हिम्मत नही जुटा पायेगा। उन्होने बताया कि वह स्वयं गश्त व जांच कार्यों की कमान संभालंे हुए है और हर गतिविधि पर उनकी नजर होती है। देखा जाये तो जैसे पुलिस का बाईक दस्ता व सीआरपीएफ के जवान बाजार व फिरनी पर गश्त कर रहे है उससे अब व्यापारियों में भी विश्वास बढ़ा है और आम जन भी अपने आपकों को सुरक्षित महसूस कर रहा है। अब देखना यह है कि क्या सच में अपराधी अब वारदात की हिम्मत नही कर पायेंगे या फिर पुलिस को चुनौति देकर वारदात को अंजाम देंगे।
हालांकि नजफगढ़ में ज्वैलरी शोरूमों पर चलाई गई गोलियों के मामले में स्पेशल स्टाफ ने झज्जर से एक आरोपी को पकड़ा है और नजफगढ़ पुलिस ने भी जेल से सचिन भांजा को ट्रांजिट वारंट पर लेकर उससे पूछताछ कर रही है। लेकिन अभी भी कुछ आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर ही बने हुए है। पुलिस का दावा है कि सभी आरोपी जल्द पुलिस की पकड़ में होंगे।
More Stories
‘इंडसइंड बैंक के पास पर्याप्त पूंजी, जमाकर्ताओं को चिंता करने की जरूरत नहीं’, RBI का बयान
होलिका दहन पर इन संदेशों से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दे शुभकामनाएं
पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली नियमित जमानत,दी है
एक्शन मोड में दिल्ली CM रेखा गुप्ता, अचानक पहुंचीं शालीमार बाग के स्कूल, अधिकारियों को दिए निर्देश
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री व खुरई से वर्तमान विधायक भूपेंद्र सिंह के खिलाफ कांग्रेस ने लोकायुक्त में की शिकायत दर्ज
पंचायत संघ ने बजट सुझाव पर दिल्ली देहात गांवों के मुद्दे तय किए: पंचायत संघ प्रमुख