नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- द्वारका जिला अंतर्गत नजफगढ़ थाना पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्यवाही करते हुए 10 बदमाशों को पकड़ा है। जिनमें से तीन बदमाश इंटर स्टेट गिरोह के सदस्य बताये जा रहे है और नजफगढ़ में अपराध जगत में अपने पैर जमाने के लिए बदमाशों को इक्ट्ठा कर रहे थे। पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए बदमाशों को एक घर से पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने बदमाशों से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, एक बटनदार चाकु व 13500 रूपये नगद बरामद किये है। पुलिस अभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि द्वारका जिले में हुए कई अपराधों पर से पर्दा उठ सकता है।
इस संबंध में द्वारका डीसीपी अंटो अलफोंस ने बताया कि नजफगढ़ थाना पुलिस के सिपाही कुलवंत को एक गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ खतरनाक किस्म के अपराधी न्यूरोशनपुरा कालोनी के एक मकान में जुआ खेल रहे है और उनके पास खतरनाक हथियार भी है। सिपाही ने यह सूचना अपने आला अधिकारियों को दी। जिसपर एसीपी विजय सिंह के मार्ग निर्देशन में एसएचओ सुनील कुमार ने एक टीम का गठन किया और उसमें एसआई रघुवीर सिंह, सिपाही कुलवन्त, हवलदार मनोज, सिपाही करण, सुमित व जितेन्द्र को अपराधियों को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई। पूरे मामले पर एसीपी विजय सिंह व एसएचओ सुनील कुमार ने नजर बनाये रखी और कुछ और पुलिसकर्मियों को आसपास रहने के लिए बोला गया। टीम ने न्यूरोशनपुरा के एकघर पर छापा मारा जहां दो कमरों में 10 बदमाश जुआ खेलते पाये गये।
घर की तलाशी लेने पर पुलिस को वहां से आरोपी मनीष उर्फ भंडारी पुत्र जगबीर से एक पिस्टल, आरोपी नजाकत पुत्र शराफत शराफत निवासी सी ब्लाॅक रोशनपुरा नजफगढ से एक देसी कट्टा व पंकज उर्फ टैना पुत्र जीवनदास शर्मा निवासी ओल्ड रोशनपुरा नजफगढ़ से एक बटनदार चाकु बरामद हुआ। पुलिस ने वहां से 10 अपराधी पकड़े है जिनसे जुऐ के 13500 रूपये भी बरामद हुए है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इनमें से कुछ अपराधी ऐसे भी है जो इंटर स्टेट गिरोह के सदस्य रहे है और उन पर चोरी, लूट, बलात्कार, हत्या, अवैध हथियार तस्करी व रंगदारी के कई संगीन मामले दिल्ली व हरियाणा में दर्ज है। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है ताकि और भी वारदातों का खुलासा हो सके।
More Stories
टिकट मिलते ही गाम राम का आर्शीवाद लेने दिचाऊं पंहुची नीलम कृष्ण पहलवान
प्रवासी भारतीयों की दो पीढ़ियों का सम्मान कर जड़ों से जोड़ने का आगाज़ करेगा आरजेएस पीबीएच
दीनपुर गांव व श्यामविहार कालोनी ने दिया सोमेश शौकीन को अपना समर्थन
दिल्ली एआईएमआईएम के अध्यक्ष जमई की कांग्रेस से अपील
कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने शाह के बयान पर किया पलटवार
कैग रिपोर्ट को लेकर हाईकोर्ट की फटकार पर भाजपा ने आप को घेरा