बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप ने किसानों के समर्थन में लगाई दौड़, पंजाब की सामाजिक कार्यकर्ता दीप शेरगिल ने लिया भाग

स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

शिव कुमार यादव

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

संपादक

भावना शर्मा

पत्रकार एवं समाजसेवी

प्रबन्धक

Birendra Kumar

बिरेन्द्र कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

Categories

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
February 18, 2025

हर ख़बर पर हमारी पकड़

बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप ने किसानों के समर्थन में लगाई दौड़, पंजाब की सामाजिक कार्यकर्ता दीप शेरगिल ने लिया भाग

नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/बहादुरगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- शनिवार को बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप ने टिकरी बार्डर पर पिछले 25 दिन से बैठे किसानों के समर्थन में एक रन किसानों के नाम के तहत टिकरी बार्डर से एच एल सिटी तक दौड़ लगाई। इस दौड़ में पंजाब से किसान आंदोलन का समर्थन करने आई सामाजिक कार्यकर्ता व धाविका दीप शेरगिल ने भी अपनी पूरी टीम के साथ भाग लिया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बीआरजी ग्रुप के सदस्य सुचेत शौकीन ने बताया कि पिछले 25 दिन से किसान अपनी मांगों को लेकर कड़ी ठंड के बावजूद धरना प्रदर्शन कर रहे है। जिसे देखते हुए बीआरजी ग्रुप ने किसानों के समर्थन व उनकी हौंसला अफजाई के लिए एक दौड़ किसानों के नाम से दौड़ का आयोजन किया जिसमें जगदीश राठी, भृगु कुमार, राकेश डबास, अजय धनखड़, परिक्षित वर्मा, विनोद राठी, एन के नारा, महक, प्रियंका, नरेन्द्र घंघस, सुरेंद्र घंघस, समीर दलाल, अजय छिल्लर, लक्की, करिश पवार, परवीन सांगवान, दीपक छिल्लर के साथ-साथ पंजाब से आई कुलप्रीत बरार, हरविंदर सिंह, ऋतु शेरगिल, रमन, हर्षदीप शेरगिल, मनु गिल, बलराज रंधावा, प्रीती शेरगिल, अज शेरगिल, तरूण शेरगिल, सोनीपत से आई रनर सोनिया, दीप तनेजा, दिल्ली एनसीआर के रनर सुशील हुड्डा, सतेंद्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह, सरबजीत सिंह, सुरभि शर्मा, भावनीत सिंह, मैसूद ने किसानों के साथ मिलकर लगाई दौड़ लगाई।


रनर व आयोजक दीपक छिल्ली ने बताया कि सभी रनर कंम्युनिटी सेंटर सेक्टर 9 ए पर इकट्ठा हुए और वहां से टिकरी बार्डर के लिए दौड़ना आरंभ किया। उन्होने बताया की हम सब किसान परिवारों से ही है आज हम पढ लिख कर नौकरी करने लगे है तो क्या लेकिन हम सब का आधार तो किसान और खेती ही है। आज हमने किसानों के लिए ही नही बल्कि अपनी पहचान यानी कृषि और किसान के लिए दौड़ लगाई है।
इस रन के बाद में किसानों की सेवा के लिए लाया गया सामान किसान भाइयो को प्रदान किया गया। धाविका दीप जी अपनी टीम के साथ हर दुसरे दिन सेवा का सामान किसानो के लिए टिकरी और सिंधु बार्डर के लिए पहुँचाती रहती है। इसके साथ कल बीआरजी ग्रुप के साथ रन कर किसानो को एक पॉजिटिव मेसेज, हेल्थ मेसेज भी किसान भाइयो को दिया, साथ में कुछ किसान भाई भी दौडेऋ और दौड़ के साथ-साथ सभी ने किसान मजदूर एकता जिंदाबाद के नारे लगा कर आंदोलन को मजबूत किया और सरकार से उम्मीद की कि जल्द ही सरकार किसानो की बात सुन कर उन्हें तीन कृषि कानूनों से मुक्ती दिलाये या किसान हित में उनमें सुधार कर। सभी रनर्स ने सरकार से उम्मीद की कि नया साल सब किसान भाई अपने घर पहुँच कर ही मनाए! साथ ही बीआरजी ग्रुप ने किसानों के लिए लंगर भी तैयार किया।

About Post Author

Subscribe to get news in your inbox