
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- बाबा हरिदास नगर पुलिस ने गश्त के दौरान अवैध देसी कट्टे के साथ एक बदमाश को पकड़ने में सफलता प्राप्त की हैं। आरोपी जाफरपुर थाने का बीसी है और हत्या, हत्या की कोशिश व फिरोती जैसे कई संगीन मामलों में शामिल होना बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी से एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
द्वारका जिला पुलिस के बाबा हरिदास नगर थाने के हवलदार बनाइ सिंह व सुनील कुमार जब चेतन विहार में गश्त कर रहे थे तो उन्होने एक शख्स को डोन बोस्को कालोनी के पास संदिग्ध हालात में देखा तो उन्होने उसका पीछा किया लेकिन आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा। टीम ने उसका करीब 200 मीटर तक पीछा कर उसे दबौच लिया और उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी पहले से ही पेशेवर बदमाश है और जाफरपुर थाने का बीसी भी है। आरोपी पर कई मामले भी दर्ज है। और इस समय आरोपी विकास उर्फ मिडियम पुत्र सुरजभान निवासी गोपाल नगर नजफगढ़ जेल से जमानत पर छुटा हुआ है। पुलिस ने उसके कोई नया अपराध करने से पहले ही पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
More Stories
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के बजट को दी मंजूरी
दिल्ली में अब नही लगेगा ट्रैफिक जाम, कई विकास परियोजनाओं को मिली मंजूरी
दिल्ली का बजट पास करने के लिए केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
सियासत में फंसा दिल्ली का बजट, अब केंद्र-दिल्ली आमने-सामने
जबरन कैब में बैठाने के मामले में युवती ने लिया यूटर्न
देश में बीआरजी ग्रुप के धावकों की धाक, प्रतियोगिताओं में जीत रहे ईनाम व ट्रॉफिया