
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- बाबा हरिदास नगर पुलिस की इआरवी टीम ने गश्त के दौरान झाड़ौदा के गंदा नाला से एक हरियाणा की अवैध देसी शराब से भरी सेन्ट्रो कार पकड़ी है जिसमें 28 कार्टन अवैध शराब बरामद हुई है। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी हरियाणा से शराब लाकर दिल्ली में अवैध रूप से शराब बेचने वालों के पास पंहुचाने का काम करता है। इसकी एवज में उसे प्रति चक्कर 1500 रूपये मिलते है।
इस संबंध में जिला पुलिस प्रवक्ता संजीव शर्मा ने बताया कि बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस की इआरवी टीम ने गश्त के दौरान झाड़ौदा के गंदा नाला पर सिदीपुर की तरफ से रात को 2 बजे के करीब एक कार को आते देखा तो उसे रूकने का इशारा किया लेकिन आरोपी कार को रोकने की बजाये वहां से भागने की कोशिश करने लगा लेकिन पुलिस टीम ने उसका 300 मीटर तक पीछा कर उसे दबौच लिया और जब गाड़ी तलाशी ली तो उसमें 28 कार्टन हरियाणा की देसी शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी सम्राट राठी पुत्र सुनील निवासी आसंडा बहादुरगढ़ को पकड़ा है। आरोपी ने बताया कि वह बहादुरगढ़ के एक पवन नामक व्यक्ति के लिए उक्त शराब पश्चिमी दिल्ली के उसके ठीकाने पर छोड़ने जा रहा था। उसे इसकाम के लिए प्रति चक्कर 1500 रूपये मिलते है। उसने बताया कि लाॅकडाउन में कोई काम नही होने की वजह से रोटी-पानी के जुगाड़ के लिए वह यह काम कर रहा है ताकि अपने परिवार को रोटी खिला सके।
More Stories
’संसद की बुनियाद हिला डालेंगे…’, खालिस्तानी आतंकी ने वीडियो के जरीये दी धमकी
जम्मू-कश्मीर में परिसीमन ने बदल दिया पूरा परिवेश, अमित शाह ने बताया पूरा सीन
देश की प्रगति व हमारी संस्कृति की पहचान है संस्कृत- राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू
द्वारका उपनगरी में लगा कूड़े का अंबार, लोग झेल रहे परेशानी
बड़ा सवालः वसुंधरा, शिवराज और रमन नहीं तो कौन संभालेगा तीन राज्यों में बीजेपी की बागडोर ?
विधानसभा चुनाव परिणाम- 2023 मंथनः मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कौन बनेगा सीएम, पर्यवेक्षकों की बैठक पर नजर