
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- बाबा हरिदास नगर पुलिस की इआरवी टीम ने गश्त के दौरान झाड़ौदा के गंदा नाला से एक हरियाणा की अवैध देसी शराब से भरी सेन्ट्रो कार पकड़ी है जिसमें 28 कार्टन अवैध शराब बरामद हुई है। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी हरियाणा से शराब लाकर दिल्ली में अवैध रूप से शराब बेचने वालों के पास पंहुचाने का काम करता है। इसकी एवज में उसे प्रति चक्कर 1500 रूपये मिलते है।
इस संबंध में जिला पुलिस प्रवक्ता संजीव शर्मा ने बताया कि बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस की इआरवी टीम ने गश्त के दौरान झाड़ौदा के गंदा नाला पर सिदीपुर की तरफ से रात को 2 बजे के करीब एक कार को आते देखा तो उसे रूकने का इशारा किया लेकिन आरोपी कार को रोकने की बजाये वहां से भागने की कोशिश करने लगा लेकिन पुलिस टीम ने उसका 300 मीटर तक पीछा कर उसे दबौच लिया और जब गाड़ी तलाशी ली तो उसमें 28 कार्टन हरियाणा की देसी शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी सम्राट राठी पुत्र सुनील निवासी आसंडा बहादुरगढ़ को पकड़ा है। आरोपी ने बताया कि वह बहादुरगढ़ के एक पवन नामक व्यक्ति के लिए उक्त शराब पश्चिमी दिल्ली के उसके ठीकाने पर छोड़ने जा रहा था। उसे इसकाम के लिए प्रति चक्कर 1500 रूपये मिलते है। उसने बताया कि लाॅकडाउन में कोई काम नही होने की वजह से रोटी-पानी के जुगाड़ के लिए वह यह काम कर रहा है ताकि अपने परिवार को रोटी खिला सके।
More Stories
संयुक्त राष्ट्र पहुंचा राहुल गांधी की सजा का मामला
राहुल की सदस्यता रद्द करने पर कांग्रेस भड़की, कहा-’यह अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला
राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म, सचिवालय ने जारी की अधिसूचना
“लोकतंत्र खतरे में…“, का बैनर लेकर विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने राहुल गांधी के समर्थन में निकाला मार्च
खुद को देश से बड़ा समझते हैं राहुल गांधी- अनुराग ठाकुर
कोविड महामारी के दौरान रिहा कैदियों के खिलाफ सख्त हुई एससी, 15 दिनों में आत्मसमर्पण करने को कहा