नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- बाबा हरिदास नगर पुलिस की इआरवी टीम ने गश्त के दौरान झाड़ौदा के गंदा नाला से एक हरियाणा की अवैध देसी शराब से भरी सेन्ट्रो कार पकड़ी है जिसमें 28 कार्टन अवैध शराब बरामद हुई है। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी हरियाणा से शराब लाकर दिल्ली में अवैध रूप से शराब बेचने वालों के पास पंहुचाने का काम करता है। इसकी एवज में उसे प्रति चक्कर 1500 रूपये मिलते है।
इस संबंध में जिला पुलिस प्रवक्ता संजीव शर्मा ने बताया कि बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस की इआरवी टीम ने गश्त के दौरान झाड़ौदा के गंदा नाला पर सिदीपुर की तरफ से रात को 2 बजे के करीब एक कार को आते देखा तो उसे रूकने का इशारा किया लेकिन आरोपी कार को रोकने की बजाये वहां से भागने की कोशिश करने लगा लेकिन पुलिस टीम ने उसका 300 मीटर तक पीछा कर उसे दबौच लिया और जब गाड़ी तलाशी ली तो उसमें 28 कार्टन हरियाणा की देसी शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी सम्राट राठी पुत्र सुनील निवासी आसंडा बहादुरगढ़ को पकड़ा है। आरोपी ने बताया कि वह बहादुरगढ़ के एक पवन नामक व्यक्ति के लिए उक्त शराब पश्चिमी दिल्ली के उसके ठीकाने पर छोड़ने जा रहा था। उसे इसकाम के लिए प्रति चक्कर 1500 रूपये मिलते है। उसने बताया कि लाॅकडाउन में कोई काम नही होने की वजह से रोटी-पानी के जुगाड़ के लिए वह यह काम कर रहा है ताकि अपने परिवार को रोटी खिला सके।
More Stories
देशभर में मौसम का मिजाज बदला, दक्षिण भारत में भारी बारिश और उत्तर भारत में शीतलहर का अलर्ट
शंभू बॉर्डर पर डटे प्रदर्शनकारी किसानों ने एक बार फिर दिल्ली कूच का ऐलान किया
देशहित में सकारात्मक कार्य करने वाले सभी देशभक्त हैं- आरजेएस पीबीएच वेबिनार
दिल्ली में ठंड बढ़ी, शीतलहर और कोहरे के साथ सर्दी की शुरुआत, AQI में भी सुधार
“बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप ने मुंबई, जयपुर और गुड़गांव में मचाई धूम, धावकों ने जीते कई पुरस्कार”
विश्व कल्याण के लिए इस्कॉन द्वारका में गीता जयंती यज्ञ महोत्सव