नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कॉनफैडरेसन आफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स वैलफेयर एसोसिएशन ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 9 जनवरी को एसएससी जीडी परीक्षा में फिट युवाओं की नियुक्ति को लेकर पूरे देश में सोशल मीडिया पर ट्विटर अभियान चलाकर अपनी ताकत का इजहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बेरोजगार युवकों को जल्द नियुक्ति पत्र देने की मांग की। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि एसोसिएशन पिछले 9 महीने से सभी एसएससी जीडी परीक्षा में मेडिकल फिट युवाओं की नियुक्ति के लिए प्रयासरत हैं। इस ट्वीटर अभियान चलाया में देश भर से तकरीबन दो लाख युवा उम्मीदवारों, बेरोजगारों एवं शुभचिंतकों ने भाग लिया।
इस संबंध में महासचिव रणबीर सिंह ने उम्मीद जताई कि स्टाफ सलेक्शन कमीशन द्वारा 20 जनवरी को जारी रिजल्ट में सभी मेडिकल फिट युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी कर देशभर के सभी मेडिकल फिट युवाओं को नए साल का तोहफा देंगे। केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में एक लाख से ज्यादा सिपाहियों के पदों पर रिक्तियां खाली पड़ी है, अतः 25 हजार अतिरिक्त सीटें बढ़ाने से सभी युवाओं को रोजगार मिलेगा और हजारों घरों में एक नई रोशनी व उर्जा का संचार होगा। यशस्वी प्रधानमंत्री जी अक्सर युवाओं के रोजगार देने की बात करते है,ं अब समय की मांग है कि इन गरीब घरों के युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी करने हेतु संबंधित विभागों को प्रधानमंत्री आदेश जारी करेंगे।
रणबीर सिंह ने केंद्रीय सरकार को चेताया कि अगर सभी मेडिकल फिट युवाओं को नियुक्ति नहीं दी जाती तो उनके सालों साल से की गई मेहनत बेकार जाएगी और इसमें से तीन चैथाई अभ्यर्थी औवर-एज हो जाएंगे जिससे ये युवा सदा के लिए बेरोजगार हो जायेंगे। साथ ही उन्होने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने सभी मेडिकल फिट युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए तो स्टाफ सलेक्शन कमीशन की लालफीताशाही के शिकार देश भर के हजारों युवा उम्मीदवार 14 फरवरी को जंतर-मंतर पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।
More Stories
छत्तीसगढ़ का बैगा आदिवासी परिवार होगा गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल, राष्ट्रपति ने दिया न्यौता
मोकामा में वर्चस्व की लड़ाई, बाहुबली नेता अनंत सिंह को सोनू सिंह की सीधी चुनौती
यूपी के इस जिले में 230 बीघा जमीन घोषित होगी शत्रु संपत्ति, पाकिस्तान से है कनेक्शन
कैबिनेट की बैठक में CM नायब सैनी का बड़ा ऐलान, राज्य के इन कर्मचारियों को मिलेगी पेंशन
सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने वाले का नाम शरीफुल इस्लाम, बांग्लादेशी होने के मिले प्रमाण
एआई पर ट्रंप सरकार का बड़ा एलान; 500 अरब डॉलर का होगा निवेश