
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली में कोरोना महामारी तेजी से फैलती जा रही है जिसकारण अब लोगों के साथ-साथ राजनीतिक पार्टियों की भी चिंता बढ़ गई है। जिसे देखते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को एक पत्र लिखकर मांग की है कि दिल्ली सरकार कोरोना पर डर व भय का माहौल बनाने की बजाये कोरोना मरीजों का स्पष्ट आंकड़ा जारी करे। बताए कि कितने कोरोना के मरीजों का सरकारी अस्पतालों में भर्ती करके इलाज किया गया। इनमें कितने मरीज हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, उतर प्रदेश, बिहार एवं अन्य राज्यों के थे।
उन्होने कहा कि कोरोना के नाम पर दिल्ली सरकार आंकड़े बाजी की राजनीति कर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। जिसकी वजह से लोगों में काफी भय का माहौल बना हुआ है। उन्होने कहा कि सीएम केजरीवाल दिल्ली वासियों को कोरोना की आग में झोंक कर अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे है और बदनाम केंद्र सरकार को करना चाहते है। उन्होने कहा कि दिल्ली सभी की है क्योंकि यह राजधानी है और यहां ज्यादातर बाहर के लोग काम करते है जिसकारण हम उटपटांग फैसले नही ले सकते। उन्होने कहा कि सरकार बताये कि दिल्ली में कोरोना से कितने लोगों की मौत हुई जो अन्य राज्य के थे। पत्र में आदेश गुप्ता ने यह भी कहा है कि दिल्ली की सरकारी व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है क्योंकि गत तीन माह में 32 हजार लोग संक्रमित हुए है। उनमें से भी केवल 20 हजार का ही अस्पतालों में इलाज हुआ है। दिल्ली में डर और भय का माहौल उत्पन्न करने वाले मुख्यमंत्री दिल्ली के हितैषी नहीं हो सकते।
More Stories
ARTICLE 370 : सिर्फ कानूनी नहीं, यह एक आशा की किरण’, पीएम मोदी
दिल्लीवासियों के लिए बस में सफर हुआ आसान, अब वॉट्सऐप से खरीद सकेंगे टिकट
ईमानदारी के कारण जेल भी जाना पड़ा, तो गम नहीं
शिलान्यास के आठ माह बाद भी बस डिपो का निर्माण शुरू नहीं
दिल्ली मेट्रो में यात्री की मौत,DMRC की ओर से चिकित्सीय सहायता न मिलने का आरोप
Supreme Court regarding Article 370: अनुच्छेद 370 एक अस्थायी प्रावधान है-SC