
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली में कोरोना महामारी तेजी से फैलती जा रही है जिसकारण अब लोगों के साथ-साथ राजनीतिक पार्टियों की भी चिंता बढ़ गई है। जिसे देखते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को एक पत्र लिखकर मांग की है कि दिल्ली सरकार कोरोना पर डर व भय का माहौल बनाने की बजाये कोरोना मरीजों का स्पष्ट आंकड़ा जारी करे। बताए कि कितने कोरोना के मरीजों का सरकारी अस्पतालों में भर्ती करके इलाज किया गया। इनमें कितने मरीज हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, उतर प्रदेश, बिहार एवं अन्य राज्यों के थे।
उन्होने कहा कि कोरोना के नाम पर दिल्ली सरकार आंकड़े बाजी की राजनीति कर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। जिसकी वजह से लोगों में काफी भय का माहौल बना हुआ है। उन्होने कहा कि सीएम केजरीवाल दिल्ली वासियों को कोरोना की आग में झोंक कर अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे है और बदनाम केंद्र सरकार को करना चाहते है। उन्होने कहा कि दिल्ली सभी की है क्योंकि यह राजधानी है और यहां ज्यादातर बाहर के लोग काम करते है जिसकारण हम उटपटांग फैसले नही ले सकते। उन्होने कहा कि सरकार बताये कि दिल्ली में कोरोना से कितने लोगों की मौत हुई जो अन्य राज्य के थे। पत्र में आदेश गुप्ता ने यह भी कहा है कि दिल्ली की सरकारी व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है क्योंकि गत तीन माह में 32 हजार लोग संक्रमित हुए है। उनमें से भी केवल 20 हजार का ही अस्पतालों में इलाज हुआ है। दिल्ली में डर और भय का माहौल उत्पन्न करने वाले मुख्यमंत्री दिल्ली के हितैषी नहीं हो सकते।
More Stories
खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 का भव्य आगाज, देशभर से 1300 से अधिक पैरा एथलीट्स ले रहे हैं भाग
भारतीय ज्ञान परम्परा एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर त्रिदिवसीय सेमिनार का भव्य आयोजन
द्वारका पुलिस ने 10 विदेशियों को निर्वासन के लिए भेजा
पीओ एवं जेल बेल सेल, द्वारका टीम ने एक सेंधमार को किया गिरफ्तार
द्वारका जिला की स्पेशल स्टाफ टीम ने पकड़ी 10 हजार क्वार्टर अवैध शराब
फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम ने मनाया होली का मिलन समारोह