नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद दिल्ली प्रांत द्वारा नेताजी सुभाष जयंती (पराक्रम दिवस )दिनांक 23 जनवरी 2021 को दिल्ली के स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज अलीपुर में बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस समारोह के मुख्य उद्देश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी व उनके अंग्रेजों के राज्य से भारत को स्वतंत्रता दिलाने में क्रांतिकारी कदम व सहयोग को पूर्व सैनिकों के माध्यम से जन-जन तक विशेष रुप से वर्तमान नव- युवकों तक पहुंचाने का था।
इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और वंदे मातरम से हुई। इसके बाद सुभाष चंद्र बोस के त्यागो का गुणगान अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद दिल्ली के जनरल सेक्रेटरी सार्जेन्ट राजेंद्र सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष कर्नल देवेंद्र सहरावत जी ने की । उन्होंने अपने संबोधन मे अपनी टीम को एक अलग पहचान केवल पूर्व सैनिक न होकर एक पूर्ण सैनिक होने पर जोर दिया और दिल्ली संगठन बल संख्या को २०,००० इसवर्ष पूर्ण करने का संकल्प टीम के साथ करने के लिए किया । कर्नल देवेंद्र सहरावत ने पूर्व सैनिको को पूर्ण सैनिक की संज्ञा दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर (डॉक्टर )अनिल कुमार धर वी एस एम ने सुभाष बोस जी के स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय योगदान पर विस्तार से चर्चा की । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉक्टर जेपी शर्मा ने सुभाष जी के बारे में दुर्लभ जानकारियां दीं और सभी पूर्व सैनिकों से अनुरोध किया कि संगठन को मजबूत बनाने , अपनी पहचान स्थापित करने के लिए समाज के गणमान्य सज्जनों का सहयोग लेने के लिए जोर दिया और सुभाष जी के बताए गए रास्ते पर चलने के लिए सभी को प्रेरित किया।
स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज के लिए प्रिंसिपल डॉ प्रवीण गर्ग ने सुभाष जी के योगदान के बारे में सभी को अवगत कराया और उनके कॉलेज को इस कार्यक्रम करने के लिए सैनिक परिषद द्वारा चयन करने के लिए बार-बार धन्यवाद दिया।
इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद दिल्ली प्रांत के सभी जिलों के अध्यक्ष श्री प्रेम डबास, श्री आर एस देसवाल, श्री करण सिंह, एडवोकेट अजय कुमार, एडवोकेट विनय दास श्री एन पी सिंह, श्री डीएन शर्मा, श्री महेंद्र त्यागी ,श्री राजवीर राणा, बलवान सिंह मान अलीपुर, बलवान सिंह मान सेना मेडल, सदाराम गुप्ता जी, नेशनल कोआर्डिनेशन एक्स सर्विसमैन कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव श्री राम कुमार जी, आचार्य हरी भारद्वाज जी, अजय मान ,जय सिंह एडवोकेट, सुखबीर भारद्वाज समेत सैकड़ों वेटरन साथी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन दिल्ली परिषद के महामंत्री सार्जेंट राजेंद्र सिंह जी ने किया और परिषद के अध्यक्ष कर्नल देवेंद्र सहरावत जी द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के बाद राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
More Stories
श्रद्धा पर्व-2024 महोत्सव में सुधांशु जी महाराज ने कृष्ण गोपाल विद्यार्थी को लोककवि सम्मान से सम्मानित किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा की जनता के नाम संदेश: BJP को फिर से जीत का भरोसा
भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ जीती टेस्ट सीरीज, अब T20I सीरीज की तैयारी
Kia EV9 लॉन्च: 561 किलोमीटर की शानदार रेंज और बेहतरीन फीचर्स, कीमत 1.30 करोड़ रुपये से शुरू
Google का बड़ा ऐलान: अब हिंदी में भी बोलेगा Gemini
दुनियाभर में बढ़ता हृदय रोगों का खतरा: युवाओं में भी बढ़ रही चिंता