
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/मुंबई/- वाजिद खान के निधन के बाद से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। मुंबई के वर्सोवा कब्रिस्तान में बीते सोमवार को उन्हें सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। मशहूर संगीतकार वाजिद खान ने 42 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। अभी उनका परिवार इस सदमे से उबर भी नहीं पाया था कि वाजिद की मां रजीना खान भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। फिलहाल वो अस्पताल में भर्ती हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाजिद की मां को अस्पताल में बेटे की देखरेख के दौरान ही कोरोना का संक्रमण हुआ। आपको बता दें कि वाजिद खान किडनी इंफेक्शन की समस्या से जूझ रहे थे। बाद में वो कोरोना से भी संक्रमित हो गए। रजीना खान को मुंबई के सुराणा सेठिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वाजिद खान भी इसी अस्पताल में भर्ती थे। परिवार के एक करीबी के मुताबिक, वाजिद की देखभाल के लिए रजीना अस्पताल में ही रुक रही थीं। इसी बीच वो वहां किसी कोरोना मरीज के संपर्क में आईं और उनको भी कोरोना हो गया। रजीना की हालत में सुधार बताया जा रहा है। बीएमसी ने अब अस्पताल के सारे मरीजों का कोरोना टेस्ट कराने को कहा है। वाजिद खान के निधन के बाद बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों ने शोक व्यक्त किया था। अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, प्रीति जिंटा सहित अन्य ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। वाजिद अभिनेता सलमान खान के बेहद करीब थे। उन्होंने उनके लिए कई गाने बनाए। वाजिद के निधन की खबर सुनकर सलमान खान ने एक भावुक पोस्ट लिखा। सलमान खान ने ट्वीट कर लिखा, ‘वाजिद के लिए हमेशा ढेर सारा प्यार, सम्मान। तुम्हें हमेशा याद करूंगा, एक व्यक्ति के तौर पर और तुम्हारे टैलेंट के लिए भी। तुम्हें मेरा प्यार। तुम्हारी खूबसूरत आत्मा को शांति मिले।’
More Stories
राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें – डॉक्टर रामकृष्ण कश्यप
दिल्ली के किसानों को विविधिकरण खेती में पारंगत कर रहा कृषि विज्ञान केंद्र उजवा
मधु विहार में आरडब्ल्यूए के आग्रह पर समस्याऐं सुनने पंहुचे जल बोर्ड के मुख्य अभियंता
दिल्ली के हर जिलें में खुलेगा वन-स्टॉप केंद्र, उच्च न्यायालय ने दिया निर्देश
अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा मुगल गार्डन, सरकार ने बदला नाम
प्रकृति संदेश यात्रा में 301 कलश व 180 फुट का तिरंगा बनेगा आकर्षण का केंद्र