नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नजफगढ़ में कुकरमुत्ते की तरह फैल रही अवैध कालोनियों को नेस्तनाबूद करने के लिए नजफगढ़ एसडीएम विनय कौशिक के नेतृत्व में एक बार फिर अवैध कालोनियों में तोड़फोड़ की गई। हालांकि लोग प्रशासन की इस कार्यवाही का भारी विरोध कर रहे है लेकिन फिर भी रेवेन्यू विभाग लगातार अवैध कालोनियों पर कार्यवाही कर रहा है। वहीं नजफगढ़ एसडीएम विनय कौशिक ने एक बार फिर लोगों से अवैध कालोनियों में प्लाॅट न खरीदने की अपील की हे।
बुधवार को नजफगढ़ में एक बार फिर अवैध कालोनियों को तोड़ने के लिए एसडीएम के नेतृत्व में झाड़ौदा ईलाके में कई कालोनियों में तोड़फोड़ की गई। इस अवसर पर एसडीएम विनय कौशिक ने बताया कि हमने नजफगढ़ में भूमाफियाओं द्वारा कृषि भूमि पर काटी जा रही अवैध कालोनियों को चिंहित कर उनम अवैध निर्माण के खिलाफ तोड़फोड़ की कार्यवाही की जा रही है। आज झाड़ौदा बार्डर के नजदीक सत्यमपुरम कालोनी, लाल कुआं झाड़ौदा कालोनी व गीतांजली एंक्लेव में अवैध कालोनियों को तोड़ा गया। एसडीएम ने बताया कि नजफगढ़ के आसपास काफी अवैध कालोनियां काटी जा रही है जिनको चिंहित कर प्रशासन ने पहले उन्हे नोटिस जारी कर अवैध निर्माण हटाने के आदेश दिये लेकिन जिन जगहों पर अभी भी निर्माण कार्य जारी है वहां अवैध निर्माण तोड़े जा रहे है। उन्होने बताया कि हालांकि सभी अवैध कालोनियों को नोटिस जारी किये जा चुके है लेकिन इस मामले में देरी की सबसे बड़ी वजह भी पुलिस सुरक्षा न मिलने से ही होती है। उन्होने बताया कि विभाग ने करीब 50 कालोनियों को चिंहित किया है जिन पर तोड़फोड़ की कार्यवाही के निर्देश दे दिये गये है। हालांकि कुछ समय पहले तोड़ी गई कालोनियों में एक बार फिर नये सिरे से हो रहे निर्माण पर एसडीएम ने पहले कुछ नही कहा फिर कहा कि हम हर संभव कार्यवाही कर रहे है। साथ ही लोगों से अवैध कालोनियों मे प्लाॅट नही खरीदने की भी अपील कर रहे हैं।
हालांकि स्थानीय लोगेां ने प्रशासन की इस कार्यवाही का भारी विरोध किया और प्रशासन की कार्यशैली पर उंगली उठाते हुए आरोप लगाया कि पहले अधिकारी भूमाफियाओं के साथ मिलकर कालोनी कटवाते है। लेकिन फिर लोगों के जीवन भर की कमाई को तोड़फोड़ के जरीये खत्म कर देते है। लोगों ने मांग की है कि उन अधिकारियों के खिलाफ भी कार्यवाही होनी चाहिए जिनके कार्यकाल में ये कालोनियां काटी जा रही हैं।
-एसडीएम के नेतृत्व में झाड़ौदा ईलाके में की कई अवैध कालोनियां जमींदोज
-एसडीएम विनय कौशिक ने फिर की लोगों से अवैध कालोनियों मंे प्लाॅट न खरीदने की अपील
More Stories
एनडीएमसी खेल-खेल में फ्री में निखारेगा छात्रों की खेल प्रतिभा-पहले चरण में शामिल किए गए 7 खेल
डब्ल्यूएचओ ने ब्लैक लिस्ट कीं भारत में बनी 7 सिरप, कई देशों में मौतों की बताया वजह
दिल्ली में दो भाईयों ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
विवाहित महिला ‘लिव-इन पार्टनर’ पर नहीं लगा सकती रेप का आरोप: दिल्ली हाईकोर्ट
बसपा नेता से मिलने पहुंचे राहुल गांधी कहा -नफरत की दुकानें अब नई संसद में खोली जा रही है
सनातन को खत्म करने की बात कमल हासन को लगती है बेवजह